मोदी सरकार की किसानों से वार्ता सकारात्मक रही, मगर कांग्रेस ने किसानों को गुमराह किया-पूनियां
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कृषि बिलों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से किसानों के कल्याण एवं उनकी भलाई के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने भी किसान संगठनों से बैठक में कई बार यह आग्रह किया था कि कोविड के कारण महिलाओं और बच्चों को इस आंदोलन से घर भेज दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी किसान संगठनों से ऐसी ही अपील की है।

जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कृषि बिलों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से किसानों के कल्याण एवं उनकी भलाई के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने भी किसान संगठनों से बैठक में कई बार यह आग्रह किया था कि कोविड के कारण महिलाओं और बच्चों को इस आंदोलन से घर भेज दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी किसान संगठनों से ऐसी ही अपील की है।
पूनियां ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कृषि बिलों को लेकर एक समिति के गठन की सिफारिश की है और साथ-साथ यह भी कहा है कि लोकतंत्र में असहमति का और विरोध का अधिकार है, बशर्ते उसमें किसी किस्म की हिंसा और अराजकता का समावेश नहीं हो। केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले छह वर्षों में किसानों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की हैं, लगातार कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं और मोदी सरकार का किसानों के कल्याण के प्रति नजरिया हमेशा सकारात्मक है, सरकार की नीति और नीयत स्पष्ट है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने लगभग नौ बार सकारात्मक वार्ता की है, एक-दो बिन्दुओं पर असहमति थी, लेकिन वार्ता से निश्चित रूप से समाधान की दिशा में काम हुआ है और अभी भी लगता है कि जिस तरीके से माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति इस समिति को अपना सुझाव दे सकता है और उन सुझावों के जरिए ये बातचीत आगे बढ़ेगी। कांग्रेस और वामपंथी दल किसानों को गुमराह करने और भड़काने का षड्यंत्र कर रहे हैं, जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करें, किसान संगठन भी निश्चित रूप से सम्मान करेंगे और भविष्य में एक सकारात्मक समाधान की दिशा भी बनेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज