scriptगड़करी और रेलमंत्री वैष्णव से मिली दीयाकुमारी, संसदीय क्षेत्र की मांगों को रखा | Pm Narendra Modi Rajasthan Bjp MP Diya kumari Ashvini Vaishnav | Patrika News
जयपुर

गड़करी और रेलमंत्री वैष्णव से मिली दीयाकुमारी, संसदीय क्षेत्र की मांगों को रखा

सांसद दीयाकुमारी ने मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की मांगों को रखा।

जयपुरAug 03, 2021 / 07:10 pm

Umesh Sharma

गड़करी और रेलमंत्री वैष्णव से मिली दीयाकुमारी, संसदीय क्षेत्र की मांगों को रखा

गड़करी और रेलमंत्री वैष्णव से मिली दीयाकुमारी, संसदीय क्षेत्र की मांगों को रखा

जयपुर।

सांसद दीयाकुमारी ने मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की मांगों को रखा।

गड़करी से मुलाकात में दीया कुमारी ने जेके सर्कल अंडरपास एवं ब्यावर-गोमती फोरलेन का कार्य शुरू कराने के लिए आभार जताया। उन्होंने भटेवर से चारभुजा तथा गोमती से उदयपुर के बीच स्थित चिन्हित ब्लैक स्पॉट रिमूवल के कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने का आग्रह किया। पुष्कर से लांबिया होते हुए मेड़ता से जोधपुर तक मेगा हाईवे की स्वीकृति प्रदान, बर से जोधपुर हाइवे पर गनेरिया, निमाज, जैतारण एवं विभिन स्थानो पर सड़क एवं सुरक्षा कार्य करवाए जाने के लिए भी उन्होंने गड़करी से चर्चा की।
लोकसभाध्यक्ष की पहल पर रेल मंत्री से मुलाकात

लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला के आग्रह पर रेल मंत्री ने राजस्थान के सभी सांसदों के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी सभी समस्याओं को एक बार फिर से रेल मंत्री के सामने रखते हुए मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन, बर-बिलाड़ा पुष्कर मेड़ता तथा नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक नई लाइन का कार्य जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया। साथ ही अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर भी दीया कुमारी ने चर्चा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो