scriptPM Modi Birthday: राहुल गांधी की एक लाइन की बधाई, यहां देखें कोविंद-शाह-नड्डा समेत अन्य नेताओं के सन्देश | PM Narendra Modi turns 70, Birthday wishes by Political Leaders | Patrika News

PM Modi Birthday: राहुल गांधी की एक लाइन की बधाई, यहां देखें कोविंद-शाह-नड्डा समेत अन्य नेताओं के सन्देश

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2020 11:19:50 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिवस आज, सुबह से ही शुरू हो गया बधाई देने का सिलसिला, प्रमुख शख्सियतों से लेकर आमजन दे रहा बधाई, राष्ट्रपति-केंद्रीय मंत्री-विपक्षी नेता दे रहे बधाई, राहुल गांधी ने जारी किया एक वाक्य का बधाई सन्देश
 

PM Modi

PM Modi

जयपुर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर बधाई देने का सिलसिला आज सुबह से ही शुरू हो गया। प्रमुख शख्सियतों से लेकर आमजन, हर कोई उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिये आज के ख़ास दिन की शुभकामनाएं दे रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रियों ने शुभकामना सन्देश जारी किये हैं। वहीं विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामना दी है।
राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहे: राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि उन्होंने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।’
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
अमित शाह ने शुभकामना के साथ की नेतृत्व की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामना सन्देश देते हुए कई ट्वीट किये। उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पीएम मोदी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।’
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
शाह ने आगे लिखा, ‘दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुंचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है।’
शाह ने प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले ऐसे महान नेता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मां भारती की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है। मैं देश के करोड़ों लोगों के साथ मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।’
देश का मान सम्मान बढाने वाले जननायक: जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट सन्देश में लिखा, ‘देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विश्वपटल पर ‘भारतवर्ष’ के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले जननायक के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
राहुल गांधी का ‘एक वाक्य’ बधाई चर्चा में
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि उनका एक वाक्य का बधाई ट्वीट चर्चा का विषय भी बना हुआ है। राहुल गांधी ने लिखा, ‘पीएम नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1306407998017818624?ref_src=twsrc%5Etfw
सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना वैसे तो कोई ख़ास बात नहीं है। मगर अवसर उनके खुद के जन्मदिवस का हो तो ट्रेंड करना स्वाभाविक है। लिहाजा आज सुबह से ही प्रधानमंत्री अपने जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। #HappyBirthdayPMModi और #HappyBdayNaMo सहित कई तरह के कैम्पेन ट्रेंड कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो