रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक, अब तक 261 की मौत
जयपुरPublished: Jun 03, 2023 01:51:51 pm
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 261 पर पहुंच गई है।


जयपुर. ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद राजस्थान के कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने बयान जारी करके दु:ख जताया है। वहीं आम लोगों ने भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपात बैठक बुलाकर हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य की समीक्षा की है। प्रधानमंत्री भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। वहीं हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 261 पहुंच गई है। वहीं 900 से ज्यादा यात्री जख्मी हैं। करीब 600 से ज्यादा यात्री अस्पतालों में भर्ती हैं। यहां रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैंने यह पता लगाने के लिए उच्च-स्तरीय जांच करने का आदेश दिया है कि यह दुर्घटना क्यों हुई।