scriptनीम व जामुन के 60 पौधे लगाए | podhropan in jaipur | Patrika News
जयपुर

नीम व जामुन के 60 पौधे लगाए

– पौधरोपण

जयपुरSep 12, 2020 / 11:40 am

Jaya Gupta

paudhropan.jpg
जयपुर। मानसून के बीच राजधानी में बड़ी संख्या में संस्थाएं, समितियां व स्वयंसेवी संगठन पौधरोपण कर रही हैं। इस बार फूलों के बजाए फलों के पौधे अधिक लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रीन जयपुर मिशन के तहत गैर सरकारी संगठन शाश्वथ सहयोग फाउंडेशन की ओर से शहर में तीन स्थानों पर पौधरोपण किया गया। संगठन की ओर से निर्माण नगर स्थित राम शिव हनुमान मंदिर, सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कॉलोनी पार्क व तिलक नगर स्थित वाटर वक्र्स में पौधरोपण किया गया। इन तीनों स्थानों पर नीम व जामुन के 60 पौधे लगाए गए। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। ज्यादा लोगों को एकत्र नहीं होने दिया गया। कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए पौधरोपण किया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। कोरोना ने प्रकृति, पौधे व पर्यावरण की अहमियत समझाई है। पर्यावरण को प्रदूषण के बचाने के लगातार प्रयास करेंगे।
——————–
paudhropan.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो