scriptमैं गांव हूं | Poem by Akhilesh | Patrika News

मैं गांव हूं

locationजयपुरPublished: May 29, 2020 12:26:57 pm

Submitted by:

Chand Sheikh

गांव की कई खूबियां हैं। उसकी मिट्टी में अपनत्व की सौंधी-सौंधी खुशबू है तो इंसानी मूल्य भी यहां परवान चढ़ते नजर आते हैं। गांव की ऐसी ही चंद खूबियां बताई गई हैं इस कविता में।

मैं गांव हूं

मैं गांव हूं

कविता
डॉ. अखिलेश मौलिक

मैं गांव हूं
भारत देश का
मैंने कभी नहीं दिया
‘देश निकाला’
अपने लोगों को!

लोग खुद ही निकल-निकलकर
जाते रहे शहर
नगर, महानगर, परदेश
तलाशते रहे नई जमीन
अपनी जमीन छोड़कर!
कोई फ्लैट में बसा
कोई डुप्लेक्स विला में
कोई अपार्टमेंट हाउस में
कोई किराए पर खोजता रहा
कोई झाुग्गी-झाोपड़ी में
ढूंढ़ता रहा अपना आशियाना!

सब बस गए
अपनी मर्जी के मालिक बन गए
पर, शहर भी शहर ही ठहरा
अपनी तासीर नहीं छोड़ी
लौटा दिए बसे हुए लोग
अपने-अपने गांव को!
जो गए थे शहर में बसने
रोजगार की तलाश में
वे आज लौट रहे हैं अपने गाव
अपनी जमीन पर
अपने पुश्तैनी घर
अपनी बची जिंदगी को बचाने!

सब बदल गए
शहर बदल गया
लोग बदल गए
जीवन के मानक बदल गए
नहीं बदला तो सिर्फ गांव
भारत देश का गांव!
मैं गांव हूं
भारत देश का
मैं कभी नहीं देता ‘देश निकाला’
मैं तो बसाता हूं लोगों को
‘मिनख’ बने रहने के लिए
मिनख बचे रहे तो
यह जीवन भी बचा रहेगा!


कवि मिज़ोरम केंद्रीय विश्वविद्यालय, आइजॉल के हिंदी विभाग में कार्यरत हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो