scriptसोशल मीडिया के एग्जिट पोल की ‘पोलमपोल’ | 'Polampol' of social media exit poll | Patrika News
जयपुर

सोशल मीडिया के एग्जिट पोल की ‘पोलमपोल’

एक एग्जिट पोल पर हमारी भी नजर पड़ी। उसमें पिछले चुनाव के प्रत्याशियों को ही मैदान में बता दिया, जबकि वे इस बार चुनाव मैदान में ही नहीं है। और तो और ऐसे प्रत्याशी भी जीतते हुए बता दिए, जिन्होंने नामांकन तो दाखिल किया था, लेकिन अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया था।

जयपुरNov 30, 2023 / 10:52 am

rajesh dixit

सोशल मीडिया के एग्जिट पोल की 'पोलमपोल'

सोशल मीडिया के एग्जिट पोल की ‘पोलमपोल’

इधर उधर की…सोशल मीडिया के एग्जिट पोल की ‘पोलमपोल’

एग्जिट पोल आज शाम छह बजे बाद से आने लगेंगे। तेलंगाना के चुनाव भी आज निपट जाएंगे। इसके बाद एग्जिट पोलों की बाढ़ आएगी। लेकिन सोशल मीडिया पर तो धुंआधार तरीके से एग्जिट पोल चल रहे हैं। कुछ ने जोश-जोश में ऐसे-ऐसे एग्जिट पोल कर दिए, जिन्हें देखकर हंसना ही नहीं, रोना भी आ रहा है। इन एग्जिट पोल में सीटवार जीतने वालों के नाम तक लिख डाले। लेकिन इसमें प्रत्याशियों के नामों पर ही गफलत कर डाली। एक एग्जिट पोल पर हमारी भी नजर पड़ी। उसमें पिछले चुनाव के प्रत्याशियों को ही मैदान में बता दिया, जबकि वे इस बार चुनाव मैदान में ही नहीं है। और तो और ऐसे प्रत्याशी भी जीतते हुए बता दिए, जिन्होंने नामांकन तो दाखिल किया था, लेकिन अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया था। खैर…सोशल मीडिया के एग्जिट पोल की कहानी भी बड़ी विचित्र है।
इधर एग्जिट पोलों में सीटों की संख्या भी अजीब है। कोई एक पार्टी को 150 प्लस बता रहा है तो दूसरा उसी पार्टी को 50 पर ही निपटा रहा है। सोशल मीडिया के पत्रकार तो ज्योतिषियों से भी कम नजर नहीं आ रहे हैं। वे आकलन ऐसे बता रहे है कि जैसे ग्राउंड पर ही जाकर आए हैं। हकीकत तो यह है कि जो एक माह से ग्राउंड पर रहकर चुनाव कैम्पेनिंग कर रहे थे, वे ही हकीकत बताने से कतरा रहे हैं। वे ही खुलकर नहीं बता पा रहे हैं कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है। हमसे भी एक वोटर टकरा गया। सीधा ही बोला, इस बार तो फलां पार्टी की 125 सीटें आ रही हैं। हमने भी पूछ लिया, भैय्या, इतना सटीक अनुमान कैसे। वोटर भी बोला, देख लेना। भले ही शर्त लगा लो। हमने भी पूछ लिया क्या आप इन 125 सीटों में एक-एक के बारे में बता सकते हैं। इतना कहना था कि वे बोला, इतना मुझे थोड़े मालूम है। उससे ज्यादा पूछा तो वह मुश्किल बीस सीटों के नाम ही बता पाया और इस भाई ने एग्जिट पोल कर डाला 200 सीटों का। गजब का एग्जिट पोल है भाई।
इधर कुछ सोशल मीडिया एग्जिट पोल से भी आगे निकल गए हैं। पार्टी भी इन्होंने जिता दी है और सीएम व मंत्री तक बना डाले हैं। फलां पार्टी जीती तो कौन बनेगा सीएम, और कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री। खैर…तीन दिसम्बर तक तो आप भी सोशल मीडिया के आकलनों का आनंद लीजिए। फिर तो सच्चाई सामने आ ही जाएगी।
-शहरवासी

Hindi News / Jaipur / सोशल मीडिया के एग्जिट पोल की ‘पोलमपोल’

ट्रेंडिंग वीडियो