scriptपेट्रोल पंप पर डकैती डाल पाते, इससे पहले ही पुलिस ने दबोचा | Police arrested before robbery at petrol pump | Patrika News

पेट्रोल पंप पर डकैती डाल पाते, इससे पहले ही पुलिस ने दबोचा

locationजयपुरPublished: Mar 04, 2021 10:18:03 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

देशी कट्टा, कारतूस और मास्टर चाबी, पेचकस बरामद

पेट्रोल पंप पर डकैती डाल पाते, इससे पहले ही पुलिस ने दबोचा

पेट्रोल पंप पर डकैती डाल पाते, इससे पहले ही पुलिस ने दबोचा

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने डकैती की साजिश रचने वाले पांच बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, कारतूस, चोरी की दो दोपहिया वाहन, पेचकस, मास्टर चाबी सहित अन्य सामान बरामद किया हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने जयपुर शहर के अलग अलग थाना इलाकों से वाहन चोरी, चोरी, नकबजनी और चैन स्नेचिंग की करीब दो दर्जन वारदात कबूली हैं। पूछताछ में बदमाशों ने थाना बस्सी, कानोता, खोह नागोरियान, सांगानेर, सांगानेर सदर और बजाज नगर, पुलिस थाना जवाहर सर्किल, प्रताप नगर और रामनगरिया में करना सामने आया हैं।
थानाधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि तिरुपति बालाजी नगर निवासी राकेश उर्फ बकरा, श्योपुर रोड स्थित मदारी कॉलोनी निवासी जुम्मन उर्फ मनीष, कोहिनूर सिनेमा स्थित शिव कॉलोनी निवासी विशाल श्रीवास्तव उर्फ सोनू, सांगानेर स्थित खटीकों की ढाला निवासी मोहम्मद बाबुल और मदरामपुरा स्थित कच्ची बस्ती निवासी बाबू सलीम को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से बजाज नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक बाइक और सांगानेर से चोरी किया गया एक स्कूटर बरामद किया हैं।
पेट्रोल पंप को लूटने की थी योजना-
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रच रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थई कि जयपुर गेट के पास खाली जमीन पर सुनसान झाड़ियों में बदमाश बैठे है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राकेश बकरा के खिलाफ जयपुर में चैन स्नेचिंग, चोरी, लूट के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं जुम्मन के खिलाफ 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। बाबू सलीम उर्फ जुनेद जो वाहन चोरी है, पूर्व में भी पुलिस थाना मालपुरा गेट में वाहन चोरी में गिरफ्तार हो चुकी है। मो. बाबुल डकैती के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके अलावा विशाल श्रीवास्तव उर्फ सोनू बदमाश है, जिसके खिलाफ थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो