
जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने अपहरण, मारपीट और रुपए हड़पने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को साथ रखते और उससे दोस्ती करवा अपहरण की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
पुलिस महिला की तलाश कर रही है। डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हेमन्त मीना (19) अलवर और सौरभ मीना (19) दौसा का रहने वाला है। पीड़ित ने 26 दिसम्बर को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि तीन महीने पहले रवीना नाम की लड़की से उसका संपर्क हुआ फिर दोस्ती हो गई।
23 दिसम्बर को रवीना जगतपुरा पुलिया के पास मिली। यहां से वह उसके साथ गाड़ी में बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद उसने अपने साथियों को फोन कर कहा कि वह व्यक्ति उससे छेड़छाड़ कर रहा है। इस पर पीड़ित ने रवीना को जगतपुरा पुलिया के पास छोड़ दिया। वह किसी काम से एक होटल चला गया।
एसीपी (सांगानेर) विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि होटल से लौटते समय तीन युवकों ने पीड़ित को बंधक बना लिया और अपहरण कर अलवर ले गए। हथियार दिखाकर रवीना के मार्फत बलात्कार का झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दी। इसके बाद पैसे मांगे। डर के कारण 15 लाख रुपए उसने पत्नी और दस लाख रुपए परिचितों से दिलवा दिए।
इसके बाद अपहर्ता उसे अलवर छोड़कर भाग गए। इस दौरान आरोपियों ने 9500 रुपए ऑनलाइन भी प्राप्त कर लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी टीम की मदद से आरोपियों को धर दबोचा।
Published on:
02 Jan 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
