इस तरह हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचती है। गांजे की प्रत्येक पुड़िया ढाई सौ से तीन सौ रुपए में बेच रही थी। संतोष के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उधर सिंधी कैंप में गिरफ्तार आरोपी सोनू और मानसी फर्रखाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और पति पत्नी है। पूछताछ में दोनोें ने बताा कि वह अवैध मादक पदार्थ स्मैक कासगंज उत्तर प्रदेश से इमरान नाम के व्यक्ति से खरीदकर बस द्वारा जयपुर लाए थे। जयपुर में धर्म नाम के व्यक्ति को सप्लाई करना बताया। मादक पदार्थ स्मैक दो हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदकर जयपुर शहर में सप्लायरों को 3500 से 4000 रुपए में प्रतिग्राम के हिसाब से बेचते थे। इसके अलावा गांजे की पुड़िया खरीद रहे जवाहर सर्किल निवासी महेन्द्र सिंह, मदरी निवासी रफीकुल, शास्त्री नगर निवासी मोसिम, ज्योति नगर निवासी अजीत बर्मन और बड़ोदिया बस्ती रेलवे स्टेशन के पास निवासी ऋषभ शुक्ला को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचती है। गांजे की प्रत्येक पुड़िया ढाई सौ से तीन सौ रुपए में बेच रही थी। संतोष के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उधर सिंधी कैंप में गिरफ्तार आरोपी सोनू और मानसी फर्रखाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और पति पत्नी है। पूछताछ में दोनोें ने बताा कि वह अवैध मादक पदार्थ स्मैक कासगंज उत्तर प्रदेश से इमरान नाम के व्यक्ति से खरीदकर बस द्वारा जयपुर लाए थे। जयपुर में धर्म नाम के व्यक्ति को सप्लाई करना बताया। मादक पदार्थ स्मैक दो हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदकर जयपुर शहर में सप्लायरों को 3500 से 4000 रुपए में प्रतिग्राम के हिसाब से बेचते थे। इसके अलावा गांजे की पुड़िया खरीद रहे जवाहर सर्किल निवासी महेन्द्र सिंह, मदरी निवासी रफीकुल, शास्त्री नगर निवासी मोसिम, ज्योति नगर निवासी अजीत बर्मन और बड़ोदिया बस्ती रेलवे स्टेशन के पास निवासी ऋषभ शुक्ला को गिरफ्तार किया हैं।