scriptराजापार्क पर पुलिस का ध्यान, व्यापारियों से चाय पर चर्चा | Police attention on Rajpark, discussion on tea with traders | Patrika News

राजापार्क पर पुलिस का ध्यान, व्यापारियों से चाय पर चर्चा

locationजयपुरPublished: Feb 19, 2020 05:27:28 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

राजापार्क में अब चप्पे-चप्पे पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, डीसीपी ने आमजन से भी की मुलाकात

talk on tea in rajapark

talk on tea in rajapark

जयपुर. अब जयपुर कमिश्ररेट पुलिस ने जवाहर नगर क्षेत्र की ओर अपना ध्यान खींचा है। राजापार्क में व्यापारियों से चाय पर चर्चा कर कानून-व्यवस्था के हाल जाने हैं। जवाहर नगर इलाके में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए राजापार्क व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में डीसीपी राहुल जैन, एसीपी आदर्श नगर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, आदर्श नगर थानाधिकारी अरुण चौधरी, जवाहर नगर थानाधिकारी जयसिंह बसेरा, राजापार्क व्यापार मण्डल अध्यक्ष रवि नैयर, उपाध्यक्ष राजीव आहूजा, कोषाध्यक्ष विनोद सरदाना, गुलशन मक्कड़ व अनेक स्थानीय व्यापारी शामिल हुए। बैठक में राजापार्क की पार्र्किंग व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से भीड़भाड़ वाले स्थानों व मुख्य बाजार में कैमरे लगाने का निर्णय किया गया। इस दौरान डीसीपी राहुल जैन ने क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से समस्याएं सुनीं।
इधर, रेस्टोरेंट में सातवीं बार पकड़ा हुक्का बार

बजाज नगर थाना पुलिस की कार्रवाई जयपुर. बजाज नगर थाना पुलिस ने मंगलवार रात को एक स्टारडम रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्का बार पर दबिश दी। यहां पर नाबालिग युवक-युवतियों को हुक्का पिलाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इस रेस्टोरेंट पर सातवीं बार कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद रेस्टोरेंट मैनेजर और संचालक फिर युवाओं को हुक्का परोसने लगते हैं। रेस्टोरेंट में मौजूद मिले मैनेजर के खिलाफ कोटपा एक्ट में कार्रवाई की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो