अब तक की पूछताछ में आरोपी छोटूराम द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर दिवाकर पब्लिक स्कूल के स्ट्रांग रूम से लीक कर अभियुक्त को परीक्षा पूर्व पहुंचाना पाया गया हैं। इस प्रश्न पत्र को अभियुक्त सुरेश कुमार द्वारा हल करना अनुसंधान से सामने आया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ जारी हैं। एसओजी द्वारा अब तक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
इन 21 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उस स्कूल की मान्यता भी रद्द कर दी गई है जहां से पेपर लीक हुआ था। हांलाकि अभी 14 मई का पेपर रद्द करने के बाद नई तारीख जारी नहीं की गई है। जब तक यह पेपर नहीं होगा तब तक लाखों अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार करते रहेंगे। पांच हजार कुछ पदों की भर्ती के लिए चार दिन परीक्षा चली थी और करीब 18 लाख ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था और इनमें से करीब सत्तर फीसदी परीक्षा में शामिल हुए थे। पांच हजार कुछ पदों की भर्ती के लिए चार दिन परीक्षा चली थी और करीब 18 लाख ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था और इनमें से करीब सत्तर फीसदी परीक्षा में शामिल हुए थे।