scriptपुलिस शहीद दिवस: CM अशोक गहलोत ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद | Police Commemoration Day 202 in rajasthan | Patrika News

पुलिस शहीद दिवस: CM अशोक गहलोत ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद

locationजयपुरPublished: Oct 21, 2020 02:05:00 pm

Submitted by:

santosh

Police Commemoration Day 2020: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 61वें पुलिस शहीद दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया।

police_commemoration_day_2020.jpg

जयपुर। Police Commemoration Day 2020: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 61वें पुलिस शहीद दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया। इस अवसर पर गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन बहादुर पुलिसकर्मियों ने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया। हम उनकी अत्यंत प्रतिबद्धता और अनगिनत बलिदानों के लिए आभारी हैं।

इस मौके राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) महानिदेशक बी एल सोनी, जेल महानिदेशक राजीव दासोत, पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद पुलिसकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अपिर्त की।

इसी तरह अन्य कई पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने भी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह में लाठर ने देश के सभी राज्य, केन्द्र शासित प्रदेशों एवं अर्ध सैन्य बलों के शहीद होने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के पद एवं उनके नाम को बोलकर उन्हें सम्मान दिया। इस मौके दो मिनट का मौन धारण करके भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 को चीन से लगती सीमा पर सोलह हजार फुट ऊंचाई पर विषम परिस्थितियों में देश की सीमा की रक्षा करते हुए पुलिस के दस जवान शहीद हो गए थे। इनकी याद में हर वर्ष 21 अक्टूबर को देश में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो