मानसराेवर थाना पुलिस ने बताया कि अंबाबाडी निवासी राजेन्द्र सैनी, त्रिवेणी नगर निवासी विमल जैन, हीरा नगर निवासी अशोक शर्मा, हीरानगर निवासी शैलजा सिकरवार और गोपालपुरा बाईपास निवासी अभिषेक जैन ने मुकदमें दर्ज कराए हैं। अगवाल पर आरोप लगाए गए हैं कि करीब चालीस से पचास लाख रुपए लेने के बाद भी उनको भूखंड नहीं दिए गए।
गौरतलब है कि नारायण विहार योजना में ही भूखंड के लेने देन के मामलों में अग्रवाल पर पहले भी कई केस दर्ज हो चुके हैं और पुलिस पहले अग्रवाल को गिरफ्तार भी कर चुकी है। अग्रवाल को सबसे पहले तीन से चार साल पहले एसओजी ने दबोचा था। एसओजी ने जिस समय अग्रवाल को पकडा था उस समय करीब पचास से ज्यादा केस अग्रवाल पर थे। अग्रवाल को सबसे पहले तीन से चार साल पहले एसओजी ने दबोचा था। एसओजी ने जिस समय अग्रवाल को पकडा था उस समय करीब पचास से ज्यादा केस अग्रवाल पर थे।
उसके बाद भी लगातार केस दर्ज होते गए हैं और अब इनकी संख्या कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है।