scriptपुलिस ने पकड़ा तो बनाया बहाना, कहा वैक्सीन लगवाने जा रहे है…. | Police made excuses if caught, said they are going to get vaccine | Patrika News

पुलिस ने पकड़ा तो बनाया बहाना, कहा वैक्सीन लगवाने जा रहे है….

locationजयपुरPublished: Apr 27, 2021 04:28:29 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

आधार कार्ड नहीं होने पर पकड़ा झूठ, पुलिस ने काटा चालान

पुलिस ने पकड़ा तो बनाया बहाना, कहा वैक्सीन लगवाने जा रहे है....

पुलिस ने पकड़ा तो बनाया बहाना, कहा वैक्सीन लगवाने जा रहे है….

राजस्थान में सुरसा की तरह पैर पसार रहे कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार भले ही गंभीर हो गई हो और लॉकडाउन लगा रखा हो, लेकिन बावजूद इसके लोग है कि मान ही नहीं रहे हैं। घर से बाहर निकलने वाले लोग आए दिन कुछ ना कुछ बहाना बनाकर बाहर निकल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जब उन्हें पुलिस पकड़ती है तो कोई डॉक्टर के पास जाने की बात करता है तो कोई वैक्सीन लगवाने की बात कहकर अपना बचाव करता हुआ नजर आता हैं। रिद्धि सिद्धि में ड्यूटी कर रहे हैड कांस्टेबल गंगाराम ने बताया कि बार बार समझाइश के बाद भी लोग मास्क सहीं नही लगा रहे है। किसी का मास्क लटका हुआ मिलता है तो कोई पुलिस के डर से खराब से मास्क मुंह पर लगाए हुए घूम रहा हैं। गंगाराम ने बताया कि कुछ लोग हमें मास्क देकर गए थे, ऐसे में अगर कोई खराब मास्क लगाकर निकलता है तो उसका मास्क बदलवाकर उसके फायदे समझाते हैं। कांस्टेबल मालीराम ने बताया कि आज जब कई लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी तो वह वैक्सीन लगवाने की बात कहकर जाने लगे। जब उनसे आधार कार्ड की कॉपी दिखाने के लिए कहा तो वह बगले झांकने लगे। कुछ ऐसा ही अनुभव कांस्टेबल ग्यारसीलाल का भी रहा। ग्यारसीलाल ने बताया कि कई लोगों को जब रोका तो वह डॉक्टर की पुरानी पर्ची दिखाने लगे। जब उन्हें सच बताने के लिए कहा तो वह माफी मांगने लगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब मामला इतना गंभीर चल रहा है, अस्पतालों में भर्ती होने की जगह नहीं है। ऑक्सीजन की लगातार कमी चल रही है, वैटीलेंटर खाली नहीं है तो लोग बेवजह घर से क्यों निकल रहे हैं। उधर एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने निर्देश दिए है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहा है तो उसका चालान काटा जाए। जो बिना वजह गाड़ी लेकर घूमने निकल रहे है, उनकी गाड़ी जब्त की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो