scriptवैक्सीन लगवाने के लिए पुलिस अधिकारी कर रहे युवाओं को प्रेरित | Police officers motivate youth to get vaccinated | Patrika News

वैक्सीन लगवाने के लिए पुलिस अधिकारी कर रहे युवाओं को प्रेरित

locationजयपुरPublished: May 05, 2021 08:13:54 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

अनुभव बांटते हुए बता रहे वैक्सीनेशन के फायदे

वैक्सीन लगवाने के लिए पुलिस अधिकारी कर रहे युवाओं को प्रेरित

वैक्सीन लगवाने के लिए पुलिस अधिकारी कर रहे युवाओं को प्रेरित

कोरोना की यह दूसरी लहर बहुत खतरनाक है पिछली लहर की तुलना में इस बार संक्रमण की दर भी अधिक है साथ ही मृत्यु भी बहुत अधिक हो रही हैं अगर ऐसा ही चलता रहा अगली लहर और भी ज्यादा खतरनाक आएगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना ने बताया कि बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं जब तक यह संक्रमण की चैन नहीं तब तक कोरोना खत्म नहीं होगा। अगर हम 14 दिन घर में रह लेंगे तो निश्चित रूप से संक्रमण की दर घटेगी, इसीलिए जो व्यक्ति घर से बेवजह बाहर निकल रहे हैं पुलिस उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही अपना रही है उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा हैं। तथा उनकी जांच कराई जा रही है यदि वह पॉजिटिव आए तो 15 दिन के लिए उन्हें अपने घर वालों से दूर रहना होगा यानी कि क्वारंटाइन किया जाएगा। हम पुलिस वालों ने तो जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कमर कस ली है अब बारी है आपकी अगर आप लोग कोरोना को हमेशा के लिए भगाना चाहते हैं तो हमें भी वही करना होगा जो अन्य देशों ने किया हैं। जिन देशों ने अपने आपको कोरोना से मुक्त घोषित किया है उसके पीछे कारण बहुत बड़े स्तर पर जनता का वैक्सीनेशन हैं। वैक्सीनेशन एवं मास्क का उपयोग व दो गज की दूरी से इन देशों ने हम सबके सामने एक उदाहरण पेश किया है इसलिए अब हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फारसी क्या यानी कि हम सबको vaccination करवा लेना चाहिए आइए आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं मैंने vaccination की दोनों खुराक ले ली हैं तथा मुझे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है इसलिए साथियों घबराए नहीं तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं और बिना हिचकिचाये बिना डरे वैक्सीनेशन का हिस्सा बने। क्योंकि वैक्सीनेशन से ही होगी विक्ट्री।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो