पुलिस-पब्लिक संवाद: जनता समस्याएं बताती गई, मौके पर ही डीसीपी समाधान के निर्देश देते गए
जयपुरPublished: Oct 07, 2021 02:46:20 pm
आदर्श नगर थाने में आयोजित हुआ कार्यक्रम


पुलिस—पब्लिक संवाद: जनता समस्याएं बताती गई, मौके पर ही डीसीपी समाधान के लिए एसएसओ को निर्देश देते गए
जयपुर. पुलिस के लिए सबसे जरूरी होता है कि क्राइम की सूचना उसे तत्काल मिले, इससे क्राइम को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके लिए सबसे जरूरी है पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा जुड़ाव हो। ये कहना है डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णिया का जो राजस्थान पत्रिका की ओर से बुधवार को आदर्श नगर थाने में आयोजित पुलिस—पब्लिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस अभियान से पुलिस और पब्लिक में अच्छा तालमेल हो सकेगा।