जयपुरPublished: Jan 31, 2023 10:49:17 pm
Anand Mani Tripathi
RPSC Paper Leak Politics In Rajasthan : पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे राज्यसभा सांसद डॉ. किराेड़ी लाल मीणा को मंगलवार रात गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को विरोध के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस के उच्चाधिकारी जाप्ते के साथ रात करीब नौ बजे धरना स्थल पर पंहुचे और धरना खत्म करने की बात कही। इस पर किरोड़ी समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
RPSC Paper Leak Politics In Rajasthan : पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे राज्यसभा सांसद डॉ. किराेड़ी लाल मीणा को मंगलवार रात गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को विरोध के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस के उच्चाधिकारी जाप्ते के साथ रात करीब नौ बजे धरना स्थल पर पंहुचे और धरना खत्म करने की बात कही। इस पर किरोड़ी समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
सांसद मीणा अपने समर्थकों के साथ आगरा रोड घाट की गुणी के पास पिछले आठ दिन से धरना दे रहे हैं। धरने में भाजपा नेताओं का आना-जाना हो रहा है। सांसद किरोड़ी लाल का कहना है कि बेरोजगारों के मुद्दे पर सरकार घिरती नजर आ रही हैं। सरकार के इशारे पर षडयंत्रपूर्वक धरना खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती धरना खत्म नहीं होगा।