scriptपुलिस सोती रही…… बदमाश कर गए वारदात,पता चलते ही मच गया शोर | Police sleep on patrol, thieves committed crime | Patrika News

पुलिस सोती रही…… बदमाश कर गए वारदात,पता चलते ही मच गया शोर

locationजयपुरPublished: Jan 23, 2020 11:17:15 am

Submitted by:

RAJESH MEENA

पुलिस सोती रही…… बदमाश कर गए वारदात,पता चलते ही मच गया शोर

chori

हो जाइए होशियार…. परिवार के घर से बाहर जाते ही पट रही चोरों की मौज


Police sleep on patrol, thieves committed crime : जयपुर। पुलिस की गश्त ( police patrol ) व्यवस्था को चोर ( theft ) धत्ता बता रहे है। चोर चार मकान व दुकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए ( chori )के सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान ले गए। विशेष बात यह है कि रोजाना कमिश्नरेट में ( security )करीब आधा दर्जन मकान-दुकान में चोरी होती है। चोरी के पांच प्रतिशत मामलों में ही पुलिस को सफलता हाथ लगती है। ( rajasthan police )
चित्रकूट थाना इलाके में मरूधर नगर डीसीएम निवासी प्रहलाद अपने परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। अलमारी से सोने चांदी के जेवरात व नकदी ले गए। परिवार जब वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला और सामान बिखरा हुआ था। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। ( jaipur police commissnirate )
दूसरी घटना में हरदेव विहार बजरी मंडी मीणावाला निवासी मुकेश सोनी ने मोतीनगर में ज्वैलरी की दुकान खोल रखी है। चोर उसकी दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान ले गए। घटना का पता उसे सुबह दुकान पर पहुंचने पर लगा। इस पर चित्रकूट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ( cctv footage )खंगालना चालू कर दिया है। ( rajasthan news )
तीसरी घटना में विद्याधर नगर सेक्टर पांच निवासी मनोज परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां पर गया था। पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात ले गए। वह वापस लौटा तो उसे घटना का पता चला। इस सम्बंध में पीडि़त ने विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि चोर घर से तीस हजार रुपए, एक सोने का पेंडल, चार सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठी, चार कानों की जोड़ी, दो नथ, १५ चांदी के सिक्के, तीन जोडी चांदी की पायजेब व अन्य सामान ले गए।
चौथी घटना में पशुपतिनाथ नगर निवासी मनपाल सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसने घर में ही दुकान खोल रही है। चोर दुकान का ताला तोड़कर नकदी व अन्य सामान ले गए। चोरी का पता सुबह उठने पर लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो