scriptतड़पती गाय के लिए मददगार बने पुलिस के जवान सीताराम | Police soldier Sitaram became helpful for tortured cow | Patrika News

तड़पती गाय के लिए मददगार बने पुलिस के जवान सीताराम

locationजयपुरPublished: May 09, 2021 07:23:15 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

ब्रह्मपुरी थाने में तैनात है सीताराम

तड़पती गाय के लिए मददगार बने पुलिस के जवान सीताराम

तड़पती गाय के लिए मददगार बने पुलिस के जवान सीताराम

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है। राजस्थान पुलिस किसी भी सामाजिक सरोकार के काम में भी पीछे नहीं रहती है। पुलिस के जवान इंसानों के साथ साथ जानवरों की भी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। रविवार को मातृ दिवस के मौके पर एक बेजुबान जानवर के लिए राजस्थान पुलिस के जवान सीताराम गुर्जर फरिश्ता बनकर पहुंचे और गाय और उसके बछड़े की जान बचाई। दरअसल सीताराम गुर्जर सुबह आठ बजे अपनी ड्यूटी पूरी करके 11 बजे बजे सम्राट गेट से वापस ब्रह्मपुरी थाने आ रहे थे इस दौरान उन्होंने देखा कि मंगोड़ी वाली बगीची के पास एक गाय बच्चा देने की वजह से तड़प रही है। आस-पास रहने वाले लोग वीडियो बना रहे हैं लेकिन गाय की कोई मदद नहीं कर रहा है। इस नजारे को देखकर सीताराम गुर्जर ने अपनी गाड़ी को साइड में लगाया और गाय की पीड़ा को समझते हुए फौरन ही गाय का प्रसव कराने में मदद करने लगे, जिसके बाद मौके पर ही गाय ने बछड़े को जन्म दिया यह देखकर सीताराम गुर्जर का चेहरा खिल उठा। आस-पास रहने वाले लोग सीताराम गुर्जर के लिए तालियां बजाने लगे। लोगों को तालियां बजाते देख सीताराम गुर्जर ने कहा कि यह तो मेरा फर्ज है लेकिन मुझे तब ज्यादा खुशी होती जब यह गाय यहां पर मेरे आने से पहले ही सही सलामत खड़ी होती। सीताराम गुर्जर का कहना है कि आज मदर्स डे के मौके पर मुझे गाय और बछड़े की जान बचाने का मौका मिला है इससे बड़ी मेरे लिए कोई खुशी की बात नहीं हो सकती।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो