scriptPolice took out a procession of gangsters in Jaipur | पुलिस को धमकी दे रहे थे गैंगस्टर.. पुलिस ने जींस टीशर्ट फाड़कर भिखारी बना दिया...हाथ जोड़ते रहे पुलिस के | Patrika News

पुलिस को धमकी दे रहे थे गैंगस्टर.. पुलिस ने जींस टीशर्ट फाड़कर भिखारी बना दिया...हाथ जोड़ते रहे पुलिस के

locationजयपुरPublished: Dec 02, 2022 02:05:08 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

करधनी क्षेत्र में बदमाशाों ने कुछ दिन पहले ही एक बिल्डर की हत्या कर दी थी और उसके बाद कई लोगों केा रंगदारी के लिए धमकाया था।

crime_photo_2022-12-02_14-04-30.jpg
जयपुर
जनता को परेशान करने वाले गैंगस्टर्स की पुलिस ने ऐसी परेड निकाली की उनको भिखारी बना दिया। पहले तो बुरी तरह पीटा, उसके बाद कपड़े फाड़ दिए और उसके बाद दिन में उनकी शहर में परेड़ निकाल दी ताकि उनका खौफ खत्म हो जाए। जो बदमाश दो दिन पहले तक पुलिसवालों को देख लेने की धमकी दे रहे थे वे अब पुलिस के सामने हाथ जोड़ रहे थे। नजारा जयपुर के करधनी थाना इलाके का है। करधनी क्षेत्र में बदमाशाों ने कुछ दिन पहले ही एक बिल्डर की हत्या कर दी थी और उसके बाद कई लोगों केा रंगदारी के लिए धमकाया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.