पुलिस को धमकी दे रहे थे गैंगस्टर.. पुलिस ने जींस टीशर्ट फाड़कर भिखारी बना दिया...हाथ जोड़ते रहे पुलिस के
जयपुरPublished: Dec 02, 2022 02:05:08 pm
करधनी क्षेत्र में बदमाशाों ने कुछ दिन पहले ही एक बिल्डर की हत्या कर दी थी और उसके बाद कई लोगों केा रंगदारी के लिए धमकाया था।
जयपुर
जनता को परेशान करने वाले गैंगस्टर्स की पुलिस ने ऐसी परेड निकाली की उनको भिखारी बना दिया। पहले तो बुरी तरह पीटा, उसके बाद कपड़े फाड़ दिए और उसके बाद दिन में उनकी शहर में परेड़ निकाल दी ताकि उनका खौफ खत्म हो जाए। जो बदमाश दो दिन पहले तक पुलिसवालों को देख लेने की धमकी दे रहे थे वे अब पुलिस के सामने हाथ जोड़ रहे थे। नजारा जयपुर के करधनी थाना इलाके का है। करधनी क्षेत्र में बदमाशाों ने कुछ दिन पहले ही एक बिल्डर की हत्या कर दी थी और उसके बाद कई लोगों केा रंगदारी के लिए धमकाया था।