scriptखानाबदोशों की परेशानी दूर करेगी पुलिस | Police will remove the problems of nomads | Patrika News

खानाबदोशों की परेशानी दूर करेगी पुलिस

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2020 12:04:02 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

सड़कों पर भीख मांगते खानाबदोशों के लिए पुलिस ने अनूठी मुहिम शुरु की है।

खानाबदोशों की परेशानी दूर करेगी पुलिस

खानाबदोशों की परेशानी दूर करेगी पुलिस

सड़क किनारे फुटपाथ पर बेघर अवस्था में सो रहे लोगों की लिए यह राहत भरी खबर है। सड़कों पर भीख मांगते खानाबदोशों के लिए पुलिस ने अनूठी मुहिम शुरु की है। मुहिम के तहत जयपुर कमीशनरेट की टीम ने राजधानी जयपुर शहर में करीब 1100 से ज्यादा खानाबदोशो को चिन्हित किया है…जिन्हें सड़क पर अपनी जिंदगी गुजर बसर करनी पड़ रही है…इसी के चलते जयपुर कमीशनरेट की ओर से पूरे जयपुर में तमाम जगह का सर्वे किया…सर्वे करने के दौरान पाए इन सभी खानाबदोशों को जयपुर पुलिस की ओर से जामडोली स्थित एक केंद्र में रखा जाएगा…जहां पर उन्हें खाने-पीने से जुड़ी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी…अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक जयपुर शहर में करीब 1100 से ज्यादा खानाबदोश पाए गए हैं जो कि पॉश इलाकों में सर्दी गर्मी बरसात में फुटपाथ के ऊपर अपना जीवन यापन करते हैं…कोरोना के समय सभी इलाक़ों का सर्वे किया गया है…इस दौरान सभी खानाबदोशों को खाने-पीने और कपड़े पुलिस की ओर से वितरित किए जा रहे हैं…भविष्य में इन खानाबदोशों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए उनका पुनरुद्धार किया जाएगा..
खानाबदोशों का सर्वे कराने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है निर्भया स्क्वायड टीम का …जो की गली मोहल्लों में जाकर के फ़ुटपाथ पर सोने वालों से लोगों से बातचीत कर उनके परिवार और घर की सूचना जुटा रहे हैं…जिन खानाबदोशों के नाम पते सही पाए गए उन्हें उनके गंतव्य तक भी पुलिस की ओर से पहुंचाया जाएगा। आपको बता दे कि अभी तक हजारों की संख्या में लोग ऐसे थे जो सड़क किनारे फुटपाथ पर बेघर अवस्था में जीवन यापन करते हुए नजर आते थे। यह लोग सड़कों पर भीख मांगकर या गुब्बारा, अगरबत्ती और खिलौने जैसे प्रोडक्ट बेचकर अपना गुजारा कर रहे थे। पुलिस की इस पहल से ना केवल इनकों रहने का ठिकाना मिलेगा, बल्कि समाज में उन्हे मान सम्मान मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो