जयपुर

एटीएम काटकर लाखों रुपए ले जाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

रुपए ले जाने के बाद एटीएम में लगा गए थे आग

जयपुरApr 05, 2021 / 06:48 pm

Lalit Tiwari

एटीएम काटकर लाखों रुपए ले जाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

सांगानेर थाना पुलिस ने एटीएम काटकर साढ़े दस लाख रुपए ले जाने तथा एटीएम रुम में आग लगाने की वारदात का खुलासा करते हुए मेव गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की हैं। पुलिस अब रुपए बरामद करने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तैयब हुसैन पुत्र मुंशी श्याम विहार कॉलोनी, रामगढ़ रोड नाई की थड़ी आमेर और मुफीद पुत्र हनीफ सिरोली, पुनहाना नूह मेवात हरियाणा का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि परिवादी जयसिंह शेखावत सीनियर एक्जीक्यूटिव एफआईएस पीएसएस इंडिया प्रा लि. ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उनकी कंपनी देखरेख में गायत्री नगर सेकण्ड सांगानेर के कट पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में मौजूद 10.50 लाख रुपए कोई व्यक्ति चुरा ले गया हैं। चोरी करने के बाद वह एटीएम में आग भी लगा गया हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी अशोक चौहान, एसीपी नेमीचंद खारिया और थानाप्रभारी हरीसिंह और पुलिस इंस्पेक्टर मनोहरलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद छह लोगों की पहचान कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई कार भी बरामद कर ली हैं।

Home / Jaipur / एटीएम काटकर लाखों रुपए ले जाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.