scriptपुलिसकर्मियों को मिली आदर्श बैरक की सौगात | Policemen got the gift of Adarsh Barrack | Patrika News
जयपुर

पुलिसकर्मियों को मिली आदर्श बैरक की सौगात

डीजीपी एम.एल लाठर ने किया शुभारंभ

जयपुरFeb 21, 2021 / 07:31 pm

Lalit Tiwari

पुलिसकर्मियों को मिली आदर्श बैरक की सौगात

पुलिसकर्मियों को मिली आदर्श बैरक की सौगात

पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने रविवार को चांदपोल पुलिस लाइन में आदर्श बैरक का उद्घाटन किया। डीजीपी लाठर ने इस अवसर पर पुलिस लाइन का अवलोकन किया। इस दौरान कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि 48 बेड का आदर्श बैरक हैं। इनमें प्रत्येक बेड के साथ एक छोटी लाइट और चार्जर की सुविधा है। बैरक के रखरखाव की जिम्मेदारी इसमें रहने वाले जवानों की होगी। दरअसल पुलिसकर्मियों के लिए हर साफ हवादार कमरों का निर्माण किया गया है और उनमें जरुरी सुविधाएं मामूली शुल्क लेकर देना शुरु किया गया है। अब इन्हें पुलिसकर्मियों को सौंप दिया जाएगा। बैरकों में लाइन के जवानों के लिए लगभग सभी सुविधाएं दी गई हैं जो ड्यूटी के दौरान उनको देना जरुरी है। पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए क्रेच, जिम भी बनाया गया है। इन बैरकों में एक सीनियर पुलिसकर्मी को वॉर्डन के रुप में भी तैनात किया गया है। ताकि किसी भी तरह की समस्या होने पर उसे वॉर्डन के जरिए अफसरों तक पहुंचाया जा सके। गौरतलब है कि आज पुलिस कमिश्नरेट की रिव्यू बैठक से पहले डीजीपी ने इसका शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के बाद वे पुलिसकमिश्नरेट की रिव्यू बैठक के लिए रवाना हो गए। उनके साथ कमिश्नरेट और लाइन के पुलिस अफसर मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो