scriptpolitical appointments in the craft and clay arts board | शिल्प और माटी कला बोर्ड में और होगी राजनीतिक नियुक्तियां | Patrika News

शिल्प और माटी कला बोर्ड में और होगी राजनीतिक नियुक्तियां

locationजयपुरPublished: Dec 29, 2022 05:15:28 pm

Submitted by:

rahul Singh

शिल्प और माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगर राम गेदर की अध्यक्षता में गवर्निंग बोर्ड की तृतीय बैठक का आयोजन बुधवार को उद्योग भवन स्थित मुख्य सभा कक्ष में आयोजन हुआ।

शिल्प और माटी कला बोर्ड में और होगी राजनीतिक नियुक्तियां
शिल्प और माटी कला बोर्ड में और होगी राजनीतिक नियुक्तियां
जयपुर। शिल्प और माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगर राम गेदर की अध्यक्षता में गवर्निंग बोर्ड की तृतीय बैठक का आयोजन बुधवार को उद्योग भवन स्थित मुख्य सभा कक्ष में आयोजन हुआ।

बैठक में बोर्ड के 4 सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के शासन सचिव/संयुक्त शासन सचिव स्तर के कुल 16 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से मनोनीत किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 5 से बढाकर 11 करने, बोर्ड का जिला स्तर पर विस्तार करने के लिए जिला स्तरीय समितियों के गठन, दस्तकारों के लिए मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, शहरी क्षेत्र में मिट्टी के उत्पाद बेचने में सुविधा के लिए कियोस्क के आवंटन सहित कुल 12 प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.