scriptजयपुर में प्रदूषण का स्तर दिल्ली के बराबर | Pollution level in Jaipur equals Delhi | Patrika News

जयपुर में प्रदूषण का स्तर दिल्ली के बराबर

locationजयपुरPublished: Oct 31, 2018 11:11:41 pm

Submitted by:

Suresh Yadav

एक्यूआई में 2.5 एमएम पार्टिकल्स का स्तर 300 के पार पहुंचा

air pollution

air pollution

जयपुर।

जयपुर में बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में 2.5 एमएम पार्टिकल्स का स्तर 300 के पार पहुंच गया है। जबकि दिल्ली मे एक्यूआई का स्तर भी 300 के आसपास बना हुआ है। स्मॉग के असर से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है। कुछ ऐसा ही हाल बुधवार को जयपुर का भी रहा। राजस्थान पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह 6 बजे जयपुर की हवा में 2.5एमएम पार्टिकल्स का स्तर 300 से भी ज्यादा का रिकॉर्ड किया गया।
असल में जयपुर में हवा के प्रदूषण का स्तर सोमवार शाम से ही बढऩा शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह तो पोल्यूशन 317 तक पहुंच गया था। मंगलवार शाम को भी पार्टिकल्स का स्तर 305 दर्ज किया गया था जो बुधवार सुबह भी 300 से ज्यादा बना रहा। प्रदूषण का स्तर यही बना रहा तो इससे अस्थमा पीडि़त लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इसके साथ ही एलर्जी की वजह से सर्दी जुकाम सहित सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में प्रदूषण की वजह पंजाब के साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश में धान की पराली जलाया जाना बताया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो