पूनियां का मुख्यमंत्री को पत्र, पौंडरिक उद्यान को बचाने की गुहार
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने पौंडरिक उद्यान में प्रस्तावित अण्डरग्राउण्ड पार्किंग और सामुदायिक भवन के निर्माण को रोकने की मांग की है। इस संबंध में पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने पौंडरिक उद्यान में प्रस्तावित अण्डरग्राउण्ड पार्किंग और सामुदायिक भवन के निर्माण को रोकने की मांग की है। इस संबंध में पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
पूनियां ने पत्र में लिखा है कि पौंडरिक उद्यान जयपुर की विरासत से जुड़ा हुआ है। गणगौर और तीज के साथ महिलाएं, बच्चे इसी पार्क में वन सोमवार का लुत्फ लेते है। साथ ही स्थानीय निवासी, बच्चे, बुजुर्ग उद्यान में भ्रमण कर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं। पौंडरिक उद्यान परकोटे का सबसे पुराना एकमात्र उद्यान है। यह उद्यान यहाँ के स्थानीय निवासियों सहित लाखों लोगों के लिये स्वास्थ्य की दवा के समान है, परन्तु इन दिनों ये उद्यान उजड़ने के कगार पर है।
डाॅ. पूनियां ने पत्र में लिखा कि विकास के नाम पर उद्यान में अण्डरग्राउण्ड पार्किंग एवं सामुदायिक भवन के निर्माण की कार्रवाई की जा रही है, जिसके लिए यहां पर लगे पेड़-पौधों एवं उद्यान को उजाड़ा जा रहा है। पौंडरिक उद्यान में पार्किंग और सामुदायिक भवन के निर्माण की कार्रवाई से जनमानस में भारी आक्रोश है और बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों द्वारा इस पर कड़ा विरोध जताया जा रहा है। पौंडरिक उद्यान में पार्किंग जयपुर की विरासत के साथ-साथ लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ है। इस उद्यान के समीप ही चौगान स्टेडियम में पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है, फिर यहाँ पार्किंग के निर्माण का कोई औचित्य प्रतीत नहीं होता है। इसलिए मुख्यमंत्री से दिशा-निर्देश देकर काम को रुकवाया जाए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज