script

पूनियां ने मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा, पायलट बोले विपक्ष का यही काम है

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2020 04:42:11 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

कोरोना लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में अपराधों पर लगाम सी लग गई थी, लेकिन अब स्थितियां सामान्य होने के साथ ही अपराधी एक बार फिर बेखौफ नजर आ रहे हैं। जयपुर में रॉयल्टी व्यवसायी और भीलवाड़ा के जहाजपुर में एसडीएम के सामने उने वाहन चालक को कुचलकर मारने की घटना से अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसे लेकर भाजपा ने सरकार को घेरा तो सरकार ने भी उसका उचित जवाब दिया है।

पूनियां ने मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा, पायलट बोले विपक्ष का यही काम है

पूनियां ने मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा, पायलट बोले विपक्ष का यही काम है

जयपुर।

कोरोना लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में अपराधों पर लगाम सी लग गई थी, लेकिन अब स्थितियां सामान्य होने के साथ ही अपराधी एक बार फिर बेखौफ नजर आ रहे हैं। जयपुर में रॉयल्टी व्यवसायी और भीलवाड़ा के जहाजपुर में एसडीएम के सामने उने वाहन चालक को कुचलकर मारने की घटना से अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसे लेकर भाजपा ने सरकार को घेरा तो सरकार ने भी उसका उचित जवाब दिया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने गृहमत्री के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगता नहीं है कि गृह मंत्रालय है। कोरोना के दौरान अपराध घटे हैं। लेकिन संगीन अपराध बढ़े हैं। जयपुर में नरेश कृष्णियां की हत्या हुई है। ये सामान्य वारदात नहीं है और जिम्मेदार गृहमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए। पूनियां ने कहा कि अपराधों की लंबी फेहरिस्त है। अपराधियों में भरोसा और आमजन में भय बढ़ा है। खनन और माफियाओं के साथ सरकार की सांठगांठ विधानसभा में भी गूंजी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह ने बजरी माफिया को लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी हैं। सरकार शक के घेरे में हैं।
दोषियों पर कार्रवाई होगी

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष का काम तो इस्तीफा मांगना है। लेकिन हमें संजीदा तरीके से काम करना होगा। भीलवाड़ा में जो घटना हुई वह बहुत दुखद है। उसकी जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैं मानता हूं कि इस तरह की घटनाएं होती हैं तो समाज में नकारात्मक संदेश जाता है। दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो