जयपुरPublished: Nov 19, 2022 08:43:11 pm
Manish Chaturvedi
बच्चों से जुड़े पोर्न वीडियो शेयर करने वालों पर जयपुर में केस दर्ज किया गया है।
जयपुर। बच्चों से जुड़े पोर्न वीडियो शेयर करने वालों पर जयपुर में केस दर्ज किया गया है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी का यह केस सोडाला एसएचओ ने दर्ज कराया है जयपुर के रामगंज थाने में। इसकी जांच अब रामगंज एसएचओ कर रहे हैं। इस पूरे मामले के बारे कें केंद्र से इनपुट मिला था और उसके बाद जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी रामगंज क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल रामगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और रामगंज थानाधिकारी इसकी जाचं में जुट गए हैं। केस दर्ज कराने वाली सोडाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीनों पहले सोडाला क्षेत्र में रहने वाली परवीन नाम की एक महिला के नाम से ली गई सिम से इस तरह के वीडियो शेयर किए गए थे।