scriptPorn video cases of children came to Jaipur.. | राजस्थान में आए बच्चों के Porn Video के मामले.. | Patrika News

राजस्थान में आए बच्चों के Porn Video के मामले..

locationजयपुरPublished: Nov 19, 2022 08:43:11 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

बच्चों से जुड़े पोर्न वीडियो शेयर करने वालों पर जयपुर में केस दर्ज किया गया है।

जयपुर में आए बच्चों के Porn Video के मामले..
जयपुर में आए बच्चों के Porn Video के मामले..

जयपुर। बच्चों से जुड़े पोर्न वीडियो शेयर करने वालों पर जयपुर में केस दर्ज किया गया है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी का यह केस सोडाला एसएचओ ने दर्ज कराया है जयपुर के रामगंज थाने में। इसकी जांच अब रामगंज एसएचओ कर रहे हैं। इस पूरे मामले के बारे कें केंद्र से इनपुट मिला था और उसके बाद जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी रामगंज क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल रामगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और रामगंज थानाधिकारी इसकी जाचं में जुट गए हैं। केस दर्ज कराने वाली सोडाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीनों पहले सोडाला क्षेत्र में रहने वाली परवीन नाम की एक महिला के नाम से ली गई सिम से इस तरह के वीडियो शेयर किए गए थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.