हृदय रोगियों के लिए फायदेमंद है सीमित मात्रा में वसा का प्रयोग
एंजियोप्लास्टी के बाद तंबाकू एवं ज्यादा तैलीय चीजों से परहेज करें।

हृदय रोग के पीछे मुख्य वजह धमनियों में वसा का जमाव है। इससे धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं। इन्हें खोलने के लिए कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की जाती है। इसके बाद हृदय का सही तरीके से ध्यान रखना जरूरी है ताकि रोग दोबारा न हो। ऐेसे में दवाइयों के साथ सही खानपान पर ध्यान देना जरूरी है। कई बार एंजियोप्लास्टी के बाद सही जानकारी के अभाव में मुश्किलें बढ़ जाती हैं। मरीज के आहार में घी और तेल को बिल्कुल बंद कर दिया जाता है जबकि आहार में सीमित मात्रा में फैट्स का प्रयोग महत्त्वपूर्ण है। हैल्दी फैट्स में जैतून का तेल, देसी घी, कम वसायुक्त डेयरी उत्पाद लें। इनके अलावा सर्दी में बाहर निकलते समय हृदय रोगी सिर, मुंह और सीने को कवर करें। खाना खाने के तुरंत बाद टहलने से बचें।
डॉ. शुभम् जोशी, हृदय रोग विशेषज्ञ, कोटा
बादाम और अखरोट लें
एंजियोप्लास्टी के बाद तंबाकू एवं ज्यादा तैलीय चीजों से परहेज करें। हृदय रोगी महीने भर में २५० ग्राम तक घी-तेल खा सकते हैं। फल ज्यादा मात्रा में खाएं। नियमित 10 बादाम और दो अखरोट भिगोकर प्रयोग करें। सप्ताह में पांच दिन 45-60 मिनट तक तेज गति से चलें। सर्जरी के बाद एक महीने तक वाहन नहीं चलाएं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज