शिनाख्त पर भी सवाल शवों के पोस्टमार्टम के बाद उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया पर भी सवाल उठे हैं। बताया जाता है कि एक व्यक्ति ने ही सभी शवों की शिनाख्त की है। ऐसे में जांच एजेंसी डीएनए परीक्षण के जरिए मृतकों की शिनाख्त पुख्ता करना चाहती है।
दमकल के ओसी, रामपुरहाट पुलिस अधिकारियों से फिर पूछताछ इधर शुक्रवार को सीबीआइ ने रामपुरहाट दमकल के ओसी व रामपुरहाट थाने में पदस्थ कई पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की। जनसंहार में गिरफ्तार तृणमूल नेता अनारुल हुसैल समेत 10 आरोपियों से भी पूछताछ की गई।
भादू ने दो बार पत्र लिख मांगी थी सुरक्षा तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान भादू शेख ने दो-दो बार पत्र लिखकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। पत्र में भादू ने न्यूटन शेख नामक व्यक्ति का नाम लिखकर उसपर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। वहीं पुलिस ने भादू की हत्या के आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल किए गए असलहे जब्त किए हैं।
अब तृणमूल कांग्रेस खोजेगी रामपुरहाट नरसंहार की हकीकत भाजपा के रामपुरहाट जनसंहार फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने भी नरसंहार की हकीकत जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित करने का निर्णय लिया है। पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने यह जानकारी दी। घोष ने शुक्रवार को कहा कि हत्याकांड से जुरी सारी जानकारी इकट्ठी की जा रही है। पार्टी के एक शीर्ष नेता को तथ्य खोज अभियान की जिम्मेदारी दी गई है। टीम का प्रभारी कौन है यह पूछने पर घोष ने कहा कि समय आने पर उसका पता चल जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार जनसंहार को साजिश बता चुकी हैं।