script14 अगस्त को लगाई जाएगी डाक अदालत | Postal court will be set on August 14 | Patrika News

14 अगस्त को लगाई जाएगी डाक अदालत

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2020 07:08:56 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

कोरोना के कारण समय पर लग सकी डाक अदालतहर तीन माह में लगाई जाती है डाक अदालत7 अगस्त तक भेज सकते हैं शिकायत

14 अगस्त को लगाई जाएगी डाक अदालत
कोरोना के कारण समय पर लग सकी डाक अदालत
डाक सेवाओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए हर तीन महीने में लगने वाली डाक अदालत कोरोना की वजह से इस बार समय पर नहीं लग सकती है। जून के अंतिम सप्ताह में लगने वाली इस अदालत को अब 14 अगस्त को लगाया जाएगा। इससे पहले मार्च में डाक अदालत लगाकर शिकायतों का निस्तारण किया गया था।
जानकारी के मुताबिक डाक व रेल सेवा, काउंटर सेवा, मनीऑर्डर, मूल्य देय वस्तुए, बचत बैंक, स्पीड पोस्ट, पार्सल, बीमाकृत वस्तुएं, डाक जीवन बीमा और विदेशी डाक सेवा से संबंधित शिकायतों का अदालत में सुनवाई के बाद निस्तारण किया जाएगा। शिकायतकर्ता इन शिकायतों की सुनवाई के लिए अपना पूरा विवरण लिखकर संबंधित पोस्ट मास्टर जनरल को भेज सकते है। शिकायत प्राप्ति की अंतिम तिथि 7 अगस्त निर्धारित की गई। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल जयपुर, जोधपुर और अजमेर कार्यालय में अपराह्न 11 बजे अदालत में शिकायतें सुनी जाएगी। जयपुर क्षेत्र की शिकायतें सहायक पोस्ट मास्टर जनरल द्वारा कार्यालय मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल को भेजी जा सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो