scriptबिजली बचत से कम करेंगे लागत | pover saning in industries | Patrika News

बिजली बचत से कम करेंगे लागत

locationजयपुरPublished: Jul 09, 2019 05:16:25 pm

Submitted by:

hanuman galwa

प्रदेश में धातु ढलाई उद्योग को प्रोत्साहनईईएसएल और एफओए के बीच करार

power saving

power saving

प्रदेश में धातु ढलाई उद्योग में बिजली बचत से लागत कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार के उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) और फाउंड्री ऑनर्स एसोसिएशन विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के बीच मंगलवार को एक करार पर हस्ताक्षर हुए।
उद्योग भवन में ईएसएसएल की ओर से एजीएम तकनीकी गिरजा शंकर और एसोसिएशन की और से मानद सचिव केशव मूंदड़ा ने करार पर हस्ताक्षर किए। उद्योग आयुक्त डॉ. कृष्णाकांत पाठक ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा मे बने रहने के लिए एनर्जी सेविंग सहित अन्य उपायों से लागत में कमी लानी होगी, वहीं नवीनतम तकनीक और प्रोद्यौगिकी को अपनाकर गुणवत्ता के स्तर को उंचा करना होगा। ईईएसएल के सहायक महाप्रबंधक गिरजा शंकर और क्षेत्रीय निदेशक रितु सिंह ने बताया कि नई तकनीक से 30 प्रतिशत तक ऊर्जा लागत में बचत की जा सकती है। आपसी सहमति के अनुसार ईएसएसएल उद्योगों में विद्युत बचत, पुराने उपकरणों के स्थान पर विद्युत बचत करने वाले उपकरणों को रिप्लेस करने, कम लागत के उच्च गुणवत्तायुक्त उपकरण उपलब्ध कराने, एनर्जी ऑडिट के साथ ही बिजली बचत कर लागत कम करने में सहयोग और मार्गदर्शन करेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंद्र माणक बोहरा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शहर डीडी मीणा, ग्रामीण सुभाष शर्मा, उपनिदेशक शिल्पी पुरोहित सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो