और भी क्या—क्या होगा बंद..
सूचना मंत्री मरियम वर्तमान में आपूर्ति और मांग के बीच 4,600 मेगावाट का अंतर बता रही हैं। आपूर्ति 21,000 मेगावाट और मांग 25,600 मेगावाट है। वहीं, पाकिस्तान के जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में कुल बिजली उत्पादन 18,031 मेगावाट है, जबकि बिजली की मांग लगभग 25,500 मेगावाट है। अप्रेल में बिजली की कमी का अंतर 7,468 मेगावाट तक पहुंच गया था, 10-18 घंटे तक लोड शेडिंग हुई। अभी भी कमोबेश यही हाल है।
- सरकारी कार्यालयों में लंच, डिनर और हाई-टी देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये प्रतिबंध बुधवार से लागू हो गए।
- एयर कंडीशनर, कार्यालय मशीनरी की खरीद के लिए एक समिति से विशेष अनुमति लेना जरूरी होगा।
- सरकारी स्तर पर सुविधाओं में 10 फीसदी की कमी। मंत्रियों व अधिकारियों के ईंधन भत्ते में 40 फीसदी की कटौती की जाएगी।
- तेल व बिजली बचाने को रात 10 बजे के बाद शादी पर बैन।
- सरकार में जरूरी वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की खरीद पर प्रतिबंध।
- अधिकारियों और कैबिनेट सदस्यों द्वारा विदेश से इलाज पर पूर्ण प्रतिबंध, बहुत जरूरी होने पर ही विदेश यात्राएं।
- सारी स्ट्रीट लाइट जलाने की बजाय एक को छोड़ कर एक को जलाया जाएगा।
सूचना मंत्री मरियम वर्तमान में आपूर्ति और मांग के बीच 4,600 मेगावाट का अंतर बता रही हैं। आपूर्ति 21,000 मेगावाट और मांग 25,600 मेगावाट है। वहीं, पाकिस्तान के जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में कुल बिजली उत्पादन 18,031 मेगावाट है, जबकि बिजली की मांग लगभग 25,500 मेगावाट है। अप्रेल में बिजली की कमी का अंतर 7,468 मेगावाट तक पहुंच गया था, 10-18 घंटे तक लोड शेडिंग हुई। अभी भी कमोबेश यही हाल है।
पेट्रोल में लगी आग, घटा विदेशी मुद्रा भंडार
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 10.1 अरब डॉलर रह गया है, जो लगभग 45 दिन के आयात जितना है। दो अंकों की मुद्रास्फीति भी है। लगातार कीमतों में वृद्धि से पेट्रोल 209.96, डीजल 204.15 और केरोसिन 181.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है।