scriptराजस्थान में फिर गड़बड़ाया बिजली संकट, अगले 3- 4 दिन रहेगी बिजली गुल! | power crisis may deepen in rajasthan in next three-four days. | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में फिर गड़बड़ाया बिजली संकट, अगले 3- 4 दिन रहेगी बिजली गुल!

राज्य में अगले तीन-चार दिन बिजली संकट गहरा सकता है। विद्युत उत्पादन निगम की 1530 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट से उत्पादन ठप हो गया है। इनमें सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल की 660 मेगावाट, कोटा की 210 मेगावाट और छबड़ा की 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट हैं।

जयपुरJan 28, 2024 / 07:16 am

Kirti Verma

Electricity Breakdown

Electricity Breakdown

राज्य में अगले तीन-चार दिन बिजली संकट गहरा सकता है। विद्युत उत्पादन निगम की 1530 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट से उत्पादन ठप हो गया है। इनमें सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल की 660 मेगावाट, कोटा की 210 मेगावाट और छबड़ा की 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट हैं। दो यूनिट की तकनीकी खामी को टीम ठीक करने में जुटी है। इसके अलावा रामगढ़ प्लांट से 270 की बजाय केवल 60 मेगावाट ही बिजली मिल पा रही है। इस तरह 1740 मेगावाट बिजली कम मिल रही है।

ऊर्जा विकास निगम के इस अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था करने में हाथ-पैर फूल रहे हैं। यदि निगम पावर मैनेजमेंट में फेल रहता है तो अगले तीन-चार दिन तक बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका बनेगी। हालांकि, ऊर्जा विभाग के अफसर लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। गौरतलब है कि बिजली प्रबंधन नहीं होने से उद्योगों, ग्रामीण एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है।

पहले चलाया, अब बंद
धौलपुर कंबाइंड साइकिल पावर प्रोजेक्ट सफेद हाथी साबित हो रहा है। न तो इससे बिजली उत्पादन कर रहे हैं और न ही पूरी तरह बंद। गैस आधारित इस प्लांट की क्षमता 330 मेगावाट है। मौजूदा स्थितियों में संचालन करें तो 300 मेगावाट बिजली मिलने की स्थिति बनेगी।

यह भी पढ़ें

एक्शन में पुलिस, लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग के 13 ठिकानों पर रेड, 7 बदमाश गिरफ्तार



इस तरह समझें स्थिति
– 7580 मेगावाट क्षमता है सरकारी पावर प्लांट की क्षमता
– 1740 मेगावाट क्षमता की यूनिट से उत्पादन ठप
-10 से 12 प्रतिशत बिजली की खपत उसी यूनिट के संचालन में हो रही
– 4800 मेगावाट ही मिल रही बिजली अभी पावर प्लांट से


इनके पास है पावर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी…

– एम.एम. रिणवा, एमडी, ऊर्जा विकास निगम
– मुकेश बंसल, मुख्य अभियंता, ऊर्जा विकास निगम

यह भी पढ़ें

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के साथ इसका अवश्य ध्यान रखें, नहीं तो चालान के लिए तैयार रहें

https://youtu.be/7BA6505S6do

Home / Jaipur / राजस्थान में फिर गड़बड़ाया बिजली संकट, अगले 3- 4 दिन रहेगी बिजली गुल!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो