scriptसुपर क्रिटिकल हालत में Rajasthan के बिजलीघर, कोयला मंत्रालय ने 40 प्रतिशत अधिक कोयला खनन की दी अनुमति | Power station in super critical condition | Patrika News
जयपुर

सुपर क्रिटिकल हालत में Rajasthan के बिजलीघर, कोयला मंत्रालय ने 40 प्रतिशत अधिक कोयला खनन की दी अनुमति

अगले 15 दिन क्रिटिकल हालात में प्रदेश का बिजली सेक्टर

जयपुरOct 09, 2021 / 11:36 pm

Bhavnesh Gupta

सुपर क्रिटिकल हालत में Rajasthan के बिजलीघर, कोयला मंत्रालय ने 40 प्रतिशत अधिक कोयला खनन की दी अनुमति

सुपर क्रिटिकल हालत में Rajasthan के बिजलीघर, कोयला मंत्रालय ने 40 प्रतिशत अधिक कोयला खनन की दी अनुमति

जयपुर। कोयले की कमी के कारण प्रदेश के 7580 मेगावाट क्षमता के चारों थर्मल पावर प्लांट सुपर क्रिटिकल हालत में आ गए हैं। बिजली उत्पान और मांग में 4 हजार मेगावाट का अंतर गहरा गया है। ऐसे अप्रत्याशित हालात के बीच कोयला मंत्रालय ने राज्य विद्युत उत्पादन निगम को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आवंटित कोयला खदान से 40 प्रतिशत अधिक खनन की अनुमति दे दी है। अभी इस खदान से औसतन हर दिन 8.33 रैक मिलने का अनुबंध है, लेकिन अब यह बढ़कर करीब 11.50 रैक हो जाएगी। इससे राहत मिलने की उम्मीद जगी है। हालांकि, यह अतिरिक्त खनन तब ही हो सकेगा, जब खदान में भरा बारिश का पानी पूरी तरह निकलेगा। इसलिए अगले 15 दिन तक बिजलीघर सुपर क्रिटिकल स्थिति में रहने की आशंका है। उर्जा सचिव सुबोध अग्रवाल ने केन्द्रीय कोल सचिव अनिल जैन से बात की, जिसके बाद खनन बढ़ाने की अनुमति मिली। कोल इंडिया से भी पांच की बजाय छह कोयला रैक डिस्पेच हो सकी।

यहां हालात काबू में नहीं
राज्य विद्युत निगम के 7580 क्षमता के प्लांट है और कोयले की कमी के कारण घोषित रूप से 1910 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप है। सूरतगढ़ प्लांट की 1250 मेगावाट की सब क्रिटिकल की 5 यूनिट और सुपर क्रिटिकल की 660 मेगावॉट एक यूनिट बंद है। इन्हें शुरू कराना अफसरों के लिए चुनौती बना हुआ है। इसके अलावा 1605 मेगावाट की यूनिट तकनीकी और मेंटीनेंस के कारण संचालित नहीं की जा रही।
कहां-कितने दिन का कोयला
-कालीसिंध बिजलीघर— एक से दो दिन
-छबड़ा थर्मल पॉवर— तीन से चार दिन
-कोटा थर्मल— दो से तीन दिन
-सूरतगढ़ प्लांट— दो से तीन दिन

यूं बढ़ती जा रही बिजली की डिमांड
दिन——— बिजली की अधिकतम मांग
1 अक्टूबर— 9710
2 अक्टूबर— 9395
3 अक्टूबर— 9668
4 अक्टूबर— 10569
5 अक्टूबर— 10947
6 अक्टूबर— 11501
7 अक्टूबर— 12282
8 अक्टूबर— 12650
(आंकड़े मेगावाट में है)

-कोयला आपूर्ति सामान्य बनाने के लिए लगातार कोयला मंत्रालय के संपर्क में है। केन्द्रीय कोल सचिव से भी बात की है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में हमारे परसा ईस्ट एवं कांता बासन कोल ब्लॉक से अतिरिक्त आपूर्ति की स्वीकृति मिल गई है। लोगों से अपील है कि वे अनावश्यक बिजली उपयोग से बचें। -सुबोध अग्रवाल, ऊर्जा सचिव

Home / Jaipur / सुपर क्रिटिकल हालत में Rajasthan के बिजलीघर, कोयला मंत्रालय ने 40 प्रतिशत अधिक कोयला खनन की दी अनुमति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो