scriptप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम के लिए 72 घंटे में सूचना जरूरी | Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Jaipur Rajasthan Government | Patrika News

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम के लिए 72 घंटे में सूचना जरूरी

locationजयपुरPublished: Jul 30, 2019 06:01:09 pm

Jaipur जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में Jaipur collector jagroop singh yadav ने Pradhanmantri Fasal Bima Yojana में पारदर्शिता के लिए निर्देश दिए। कहा कि bankers एवं Insurance company बीमित farmers को पारदर्शिता के साथ सेवाएं दें।
 
 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम के लिए 72 घंटे में सूचना जरूरी

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Jaipur Rajasthan Government

Jaipur collector jagroop singh yadav ने मंगलवार को Pradhanmantri Fasal Bima Yojana की क्रियान्वयन के लिए बनी जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने योजना में बीमित किसानों को बैंकों एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि पारदर्शिता से सेवाएं दें। किसानों को अधिकारों की जानकारी दे। साथ ही संवाद और SMS डिलीवरी के जरिए संतुष्ट करें। agriculture department rajasthan , बीमा कंपनी और बैंंक प्रतिनिधि ऐसी व्यवस्था शुरू करें, जिससे किसानों तक हर जानकारी पहुंचे। योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए panchayat samiti में बड़े आकार के होर्डिंग्स लगाए। बैंकर्स अपनी शाखाओं में योजना से संबंधित जानकारी एवं संपर्क नंबर नोटिस बोर्ड पर लगाए।
अंतर्देशीय पत्र से मिलेगी क्लेम की जानकारी
इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए। उन्होंने योजना में खराबे की स्थिति में क्लेम की प्रक्रिया, क्लेम के सरलीकरण और प्रीमियम कटने पर किसानों को सूचित करने की प्रक्रिया के सुझाव दिए। इस पर बीमा कंपनियों ने कहा कि अब बीमित किसानों को अंतर्देशीय पत्र ( inland letter card ) से जानकारी भेजेंगे।
Jaipur में इन फसलों को किया अधिसूचित
जयपुर जिले में खरीफ 2019 लिए पटवार सर्किल एवं तहसीलवार फसलों को अधिसूचित किया गया है। इन अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलें उगाने वाले सभी किसान, बटाईदार को ही योजना का लाभ मिलेगा।
पटवार स्तर पर
Amberchomu में बाजरा, मूंगफली व ग्वार,
Bassi , chaksu , Jaipur, JamwaramgarhSanganer में बाजरा व ज्वार,
Kishangarh , Renwal , मौजमाबाद व Phulera में बाजरा, ग्वार व मूंग,
– कोटखावदा, Kotputali , पावटा, शाहपुरा एवं Viratnagar में बाजरा
– फागी में बाजरा, मूंगफली, ग्वार, ज्वार, एवं मूंग
तहसील स्तर पर
– जयपुर, किशनगढ-रेनवाल और सांगानेर में मूंगफली,
– बस्सी एवं जमवारामगढ़ में मूंगफली व तिल,
– चाकसू में उड़द, मूंगफली, ग्वार, मंूग व तिल,
– कोटखावदा में मूंगफली, ग्वार व तिल,
– फुलेरा में चवला, मूंगफली व ग्वार,
– मौजमाबाद में मूंगफली व ग्वार,
– फागी में उड़द व तिल,
shahpura में मूंगफली व ग्वार
– कोटपूतली, पावटा व विराटनगर नगर में ग्वार की फसलों
फसल खराब होने पर 72 घंटे में सूचना
योजना के तहत फसल के खराब होने पर किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर, संबंधित बैंक शाखा, क्षेत्र में स्थित कृषि विभाग कार्यालयों एवं स्थानीय स्तर पर उपखंड, तहसील या ब्लॉक कार्यालयों में 72 घंटे में संपर्क करना होता है। इसमें टोल फ्री नंबर 18002660700 है। वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक परमानंद शर्मा (9772006264), पीयूष सिंह (9434012374) एवं जिला समन्वयक अविनाश शर्मा (7737478441) से भी संपर्क किया जा सकता है।
किसानों से समन्वय रखेंगे ये अधिकारी
योजजयपुर की सभी तहसीलों के लिए कंहैया सिंह (7304543132) को जिला समन्वयक नियुक्त किया है। आमेर में प्रमोद कुमार शर्मा (9829241670), बस्सी में चंद्रमोहन शर्मा (9667419278) चाकसू में मुनेश कुमार मीना (9079203404), चौमूं में जूंजाराम (9521120774), दूदू में कैलाश चौधरी (9672738380), जयपुर में जितेंद्र यादव (9649501401), जमवारामगढ़ कृष्ण कुमार मीणा, किशनगढ़-रेनवाल में सुरेश गुर्जर (8630206953), कोटखावदा में चंद्रमोहन शर्मा (9928910100), पावटा में अशोक कुमार (8053701020), कोटपूतली में खुशवंत यादव (9119322791) मौजमाबाद में हरकेश मीना (8209469017), फागी में प्रवीण कुमार (8577992814) व गणेश चौधरी (9929801552), फुलेरा में मोहन लाल यादव (9001547174), सांगानेर में रामचंद्र भाकर (9783985545), शाहपुरा में हेमाराम (9521381423) और विराटनगर मेंं कृष्ण कुमार यादव (9694993019) को ब्लॉक समन्वयक बनाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो