scriptकोरोना में अटका प्रशासन शहरों के संग अभियान, लाखों लोगों को है पट्टे का इंतजार | Prashashan Shahron Ke Sang Abhiyan Corona Covid-19 | Patrika News

कोरोना में अटका प्रशासन शहरों के संग अभियान, लाखों लोगों को है पट्टे का इंतजार

locationजयपुरPublished: Jul 08, 2020 06:43:26 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के समय प्रशासन शहरों के संग अभियान ने लोगों को खासी राहत प्रदान की थी। लाखों लोगों को उनके मकान का पट्टा मिला। कांग्रेस की दोबारा सरकार बनी तो स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू करने का एलान किया, लेकिन पहले चुनाव आचार-संहिता तो अब कोरोना की वजह से फिलहाल सरकार अभियान को शुरू करने के मूड में नजर नहीं आ रही है।

कोरोना में अटका प्रशासन शहरों के संग अभियान, लाखों लोगों को है पट्टे का इंतजार

कोरोना में अटका प्रशासन शहरों के संग अभियान, लाखों लोगों को है पट्टे का इंतजार

जयपुर।

कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के समय प्रशासन शहरों के संग अभियान ने लोगों को खासी राहत प्रदान की थी। लाखों लोगों को उनके मकान का पट्टा मिला। कांग्रेस की दोबारा सरकार बनी तो स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू करने का एलान किया, लेकिन पहले चुनाव आचार-संहिता तो अब कोरोना की वजह से फिलहाल सरकार अभियान को शुरू करने के मूड में नजर नहीं आ रही है।
पिछले साल जनवरी में धारीवाल ने एलएसजी अधिकारियों की बैठक ली थी और प्रशासन शहरों के संग अभियान को दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए नियमों में छूट और अभियान शुरू करने की प्रस्तावित तिथि को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जाना ताकि कैबिनेट की बैठक में मुहर के बाद अभियान शुरू हो पाएगा। लेकिन चुनाव आचार-संहिता और तकनीकी पेंच की वजह से अभियान शुरू नहीं हो पाया था। इस साल जुलाई का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन कोरोना काल की वजह से अभियान शुरू नहीं हो पा रहा है।
तो मिल जाएंगे 6 लाख से ज्यादा पट्टे

पिछली अशोक गहलोत सरकार में जब ये अभियान शुरू किया गया तब 11 लाख भूखण्डों के ले आउट प्लान स्वीकृत किए गए थे। इसमें से तब अभियान के दौरान महज 5 लाख ही पट्टे दिए गए। इसी के आधार पर यह तय किया गया था कि शेष रहे 6 लाख पट्टे जल्द से जल्द जारी किए जाएं। साथ ही नए आवेदन लेकर भी लोगों को पट्टों का तोहफा दिया जाए।
पृथ्वीराज नगर में ही शुरू हो पाए शिविर

कोरोना लॉक डाउन के बाद अभी तक केवल पृथ्वीराज नगर योजना में ही शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों में ही लोगों को पट्टे दिए जा रहे हैं। जेडीए इस योजना में ज्यादातर योजनाओं के ले आउट प्लान स्वीकृत कर चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो