scriptप्रशासन शहरों के संग अभियान की निगरानी में लगाए रिटायर्ड अधिकारी | Prashashan Shahron Ke Sang Abhiyan Udh Shanti Dhriwal Cm Gehlot | Patrika News

प्रशासन शहरों के संग अभियान की निगरानी में लगाए रिटायर्ड अधिकारी

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2021 06:29:43 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

दो अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त अधिकारियों की नियुक्ति की है। इसमें रिटायर्ड आरएएस और चीफ टाउन प्लानर्स को बातैर ऑर्ब्जवर और सलाहकार के तौर पर लगाया है। ये सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की निकायों में लगने वाले शिविर की मॉनिटरिंग करेंगे।

प्रशासन शहरों के संग अभियान की निगरानी में लगाए रिटायर्ड अधिकारी

प्रशासन शहरों के संग अभियान की निगरानी में लगाए रिटायर्ड अधिकारी

जयपुर।

दो अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त अधिकारियों की नियुक्ति की है। इसमें रिटायर्ड आरएएस और चीफ टाउन प्लानर्स को बातैर ऑर्ब्जवर और सलाहकार के तौर पर लगाया है। ये सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की निकायों में लगने वाले शिविर की मॉनिटरिंग करेंगे।
नगरीय विकास विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत सभी अधिकारी प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करके हर सप्ताह राज्य सरकार के सलाहकार प्रकोष्ठ को भेजेंगे। इन अधिकारियों को 40 से 50 हजार रुपए का फिक्स वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा आने-जाने की गाड़ियां भी संबंधित एजेंसियां (यूआईटी या विकास प्राधिकरण) उपलब्ध करवाएंगे। टाउन प्लानर संबंधित यूआईटी व निकाय क्षेत्र में बने टाउन प्लानिंग संबंधित कार्य जैसे जोनल प्लान, डवलपमेंट प्लान, सेक्टर प्लान से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा करेंगे और उन बाधाओं को दूर करवाने और मॉनिटरिंग का काम करेंगे।
इन सेवानिवृत्त अधिकारियों को लगाया

जोधपुर संभाग में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित, अजमेर संभाग में रिटायर्ड आरएएस कृष्णावतार त्रिवेदी, बीकानेर में मिठ्‌ठू सिंह, भरतपुर में माताराम रिनवा, जयपुर में एन.पी. शर्मा, कोटा में आर.डी. मीणा और उदयपुर में आर.पी. शर्मा को लगाया गया है। रिटायर्ड एडिशनल चीफ टाउन प्लानर चंद्रशेखर पाराशर को नगर निगम जयपुर ग्रेटर व हैरिटेज, सीनियर टाउन प्लानर सुग्रीव सिंह को नगर विकास न्यास (यूआईटी) बीकानेर और सीनियर टाउन से रिटायर्ड हुए एस.के. श्रीमाली को यूआईटी उदयपुर लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो