खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार देश में ऐसी पहली सरकार है जिसने खाद्य पदार्थों में ही जीएसटी लगा दिया। आटा-चावल, मैदा- सूजी में 5 फ़ीसदी जीएसटी लगाया है। पहले हिंदू मुसलमान का झगड़ा कराकर महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान हटाना चाहती थी लेकिन इसमें कामयाब नहीं हुए तो अब नया शगुफा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर घर पर तिरंगा अभियान शुरू किया है लेकिन इस देश में तिरंगा अभियान कोई पहली बार शुरू नहीं हुआ है इससे पहले कांग्रेस की सरकारों में भी पंद्रह अगस्त पर कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता अपने घरों पर तिरंगा झंडा लहराती आई है।
डोटासरा बोले- देश में आज अघोषित आपातकाल के हालात, कांग्रेस के कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं
अपनी नाकामियों को छिपाने का प्रयास कर रही है मोदी सरकार
खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार तिरंगे की आड़ में अपनी नाकामियों को छिपाने का प्रयास कर रही है जो बड़े-बड़े वादे बीजेपी और मोदी सरकार ने किए थे। वह भी वादा पूरा नहीं हो पाया। न प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार दे पाए, न महंगाई कम हुई है, न बेरोजगारी कम हुई, न ही काला धन वापस आया। रही सही कसर खाद्य पदार्थों में 5 फ़ीसदी जीएसटी लगाके पूरी कर दी और गरीब के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है।
खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम सस्ते हैं लेकिन देश में पेट्रोल डीजल महंगा बिक रहा है जबकि मनमोहन सिंह सरकार में क्रूड ऑयल के दाम महंगे थे लेकिन देश में पेट्रोल डीजल की रेट कम थी।
अंग्रेजी-हिंदी मीडियम की अलग-अलग यूनिफार्म पर भड़के खाचरियावास, कहा- शिक्षा विभाग का फैसला गलत
तिरंगा ही कांग्रेस का धर्म
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी के तिरंगा अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में तिरंगा ही कांग्रेस का धर्म है। कांग्रेस का मानना है कि तिरंगा सबसे बड़ा धर्म है और कांग्रेस के नेताओं ने तिरंगे को आगे रखकर ही देश में आजादी की लड़ाई लड़ी।
15 अगस्त को करें जीएसटी वापस लेने घोषणा
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि खाद्य पदार्थों में जीएसटी लगाकर आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है, रोजमर्रा की चीजें भी महंगी हो गई है। अगर बीजेपी को तिरंगे से इतना ही प्यार है तो 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी खाद्य पदार्थों से जीएसटी वापस लेने की घोषणा करें। खाचरियावास ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस 5 अगस्त को फिर सड़कों पर उतरेगी। पूरे प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएंगे, राजधानी जयपुर में सिविल लाइंस फाटक पर धरना देकर गिरफ्तारी दी जाएगी।