scriptमं त्री-जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनी तो अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई | pratap singh khachriyawas Officers take action by government | Patrika News

मं त्री-जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनी तो अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

locationजयपुरPublished: Jan 21, 2020 02:58:28 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को लोगों के अभाव अभियोग सुने। जनसुनवाई में दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।

मं​त्री-जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनी तो अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

मं​त्री-जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनी तो अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जयपुर।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को लोगों के अभाव अभियोग सुने। जनसुनवाई में दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के बाद मंत्री खाचरियावास ने प्रशासनिक अधिकारियों को बातों ही बातों में नसीहत देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि होता है जो चुनाव में जनता के द्वारा चुनकर आता है। यदि कोई विधायक, मंत्री, सांसद और सीएम कोई आदेश जारी करता है तो उसे लागू करना अधिकारी की जिम्मेदारी होती है। कोई भी अधिकारी बिना सरकार या जनप्रतिनिधि को विश्वास में लिए काम करेगा तो वो डेमोक्रेटिक रूल्स रेगूलेसन के खिलाफ है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
जुल्म और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे राहुल

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर दौरे पर रहेंगे और देश की आवाज बनकर जो जुल्म और अन्याय देश की जनता के साथ हो रहा है उसमें खुद देश की आवाज बनकर जयपुर आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी हालात यह कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के जरिए डराने और धमकाने की कोशिश की जा रही है। सीएए लाकर केंद्र की भाजपा सरकार बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक मंदी से लोगों का ध्यान भटका रही है। आसाम में एनआरसी के नाम पर लोगों को बाहर कर दिया गया और 16 लाख हिंदू शरणार्थी बन गए और 3 लाख मुसलमानों को नुकसान हुआ और अब लोगों को गलत प्रचारित करके बेबकूफ बनाना चाहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो