scriptप्री.एम.पी.एड. एवं प्री.बी.पी.एड.-2020 के शारीरिक दक्षता परीक्षण 01 फरवरी से आरम्भ | Pre.mp.ed. And Physical Efficiency Testing of PreBPED-2020 commenced f | Patrika News

प्री.एम.पी.एड. एवं प्री.बी.पी.एड.-2020 के शारीरिक दक्षता परीक्षण 01 फरवरी से आरम्भ

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2021 06:27:21 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

प्री.एम.पी.एड. एवं प्री.बी.पी.एड.-2020 के शारीरिक दक्षता परीक्षण 01 फरवरी से आरम्भ

प्री.एम.पी.एड. एवं प्री.बी.पी.एड.-2020 के शारीरिक दक्षता परीक्षण 01 फरवरी से आरम्भ

प्री.एम.पी.एड. एवं प्री.बी.पी.एड.-2020 के शारीरिक दक्षता परीक्षण 01 फरवरी से आरम्भ

प्री.एम.पी.एड. एवं प्री.बी.पी.एड.-2020 के शारीरिक दक्षता परीक्षण
01 फरवरी, 2021 से आरम्भ
प्री.एम.पी.एड. एवं प्री.बी.पी.एड.-2020 के माध्यम से एम.पी.एड. एवं बी.पी.एड. पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण क्रमश: 1.02.2021 एवं 04.02.2021 से आरम्भ किया जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने काउन्सलिंग के माध्यम से महाविद्यालय चयन की प्राथमिकता प्रेषित कर दी थी, उनमें से प्रवेश के लिए मेरिट के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के दो गुना अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए चयन किया गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट तथा महाविद्यालय चयन की प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। विस्तृत कार्यक्रम की सूचना वेबसाइट पर देख सकते हैं।
सैकंड ग्रेड में प्रमोट हुए 4 हजार शिक्षक

अब तक तबादले-पोस्टिंग का इंतजार

काउंसलिंग की तारीख अभी तय नहीं

प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को ग्रेड सैकंड शिक्षक नहीं मिले हैं। शिक्षा विभाग में अगस्त से दिसंबर तक तीन चरणों में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सैकंड शिक्षक पदों पर मंडलवार डीपीसी की गई थी। इसमें करीब 4 हजार शिक्षकों को ग्रेड सैकंड पदों पर प्रमोशन मिला, लेकिन इन्हें अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है। तबादलों के लिए आवेदन करने वाले 16 हजार ग्रेड सैकंड शिक्षकों के भी तबादले नहीं हो पाए हैं। विभागीय अधिकारी हवाला दे रहे हैं कि फि लहाल शिक्षा विभाग में पदोन्नत व्याख्याताओं की काउंसलिंग चल रही है। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद पदोन्नत ग्रेड सैकंड शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। ग्रेड सैकंड शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख अभी तय नहीं की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो