scriptमहात्मा गांधी स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होंगी प्री प्राइमरी क्लास | Pre primary classes# will start# in Mahatma Gandhi schools # | Patrika News

महात्मा गांधी स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होंगी प्री प्राइमरी क्लास

locationजयपुरPublished: Oct 24, 2021 12:08:59 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

महात्मा गांधी स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होंगी प्री प्राइमरी क्लास

महात्मा गांधी स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होंगी प्री प्राइमरी क्लास


शिक्षामंत्री ने दिए निर्देश
अंग्रेजी माध्यम में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान

जयपुर। प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को इस सम्बंध में दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में प्रथम चरण में ३३ जिला मुख्यालयों पर संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में इसी सत्र से पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू की जाएंगी और जल्दी ही ब्लॉक स्तर पर भी इसका विस्तार किया जाएगा। पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम की अवधि ३ वर्ष की होगी जिसमें ३ वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा और हर खण्ड में विद्यार्थियों की संख्या २५ होगी तथा विद्यालयों के लिए शक्षकों का चयन वर्तमान में कार्यरत लेवल १ अध्यापकों में से वॉक इन इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। डोटासरा ने कहा की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में आरएससीईआरटी द्वारा विशेष रूप से तैयार पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा और कक्षाएं प्रतिदिन ४ घण्टे तथा सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालयों के वर्तमान भवन में किया जाएगा तथा अतिरिक्त कक्षा कक्ष की आवश्यकता होने पर विद्यालयवार अलग से भवन निर्माण किया जाएगा। उल्लेखनीय है शिक्षा विभाग के इस आदेश की क्रियान्विति के साथ राजस्थान अंग्रेजी माध्यम में राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन करने वाला वर्तमान में देश का एकमात्र राज्य बन गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो