script10 और 11 मई को प्रदेश के 16 जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज आंधी चलने का पूर्वानुमान | Prediction of thunderstorm with thunderstorm in 16 districts of the st | Patrika News

10 और 11 मई को प्रदेश के 16 जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज आंधी चलने का पूर्वानुमान

locationजयपुरPublished: May 07, 2021 08:04:26 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रियआगामी दो दिन शुष्क रहेगा मौसम



जयपुर, 7 मई
प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से कई इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी जयपुर में भी बीती रात से ठंडी हवाओं की बयार बहने से लोगों को गर्मी से थोडी़ राहत मिली। अन्य जगहों पर सूर्यदेव के तेवर तीखे नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिन मौसम शुष्क रहेगा। 10 मई से फिर मौसम बदलेगा, 10 और 11 मई को प्रदेश के 16 जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज आंधी चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। इन दो दिन पूर्वी भारत में अलवर, भरतपुर, बारां, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर जबकि पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर,
जालौर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बाड़मेर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ तेज आंधी चल सकती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 39.0 23.2
जयपुर 38.5 23.8
कोटा 40.2 28.1
डबोक 38.8 25.4
बाड़मेर 40.6 26.5
जैसलमेर 39.8 26.8
जोधपुर 39.0 24.0
बीकानेर 39.2 23.4
चूरू 38.1 22.4
श्रीगंगानगर 38.7 21.9
भीलवाड़ा 38.5 24.2
वनस्थली 41.4 22.0
अलवर 37.7 21.4
सीकर 36.5 19.5
चित्तौडगढ़़ 40.1 21.0
फलौदी 39.6 28.6
सवाई माधोपुर 40.8 26.2
धौलपुर 38.6 20.8
करौली 39.2 22.3
पाली 42.4 29.9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो