प्रेमभाया के नगर संकीर्तन में बरसा भक्तिरस
prem bhaya mahotsav 2020 : श्री प्रेमभाया मंडल समिति की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय श्रीप्रेमभाया का 80 वां जन्म महोत्सव आज नगर संकीर्तन के साथ समापन हुआ। नगर संकीर्तन बुधवार शाम 7 बजे जयलाल मुंशी का रास्ता स्थित युगल कुटीर से शुरू हुआ। गायकों ने भक्त युगल सरकार की रचित रचनाओं सहित अन्य प्रमुख गायकों ने भी भक्त युगल सरकार की ढूंढ़ाडी भक्ति भवपूर्ण रचनाओं से नगरवासियों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।

जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय श्रीप्रेमभाया ( prem bhaya ) का 80 वां जन्म महोत्सव आज नगर संकीर्तन के साथ समापन हुआ। नगर संकीर्तन बुधवार शाम 7 बजे जयलाल मुंशी का रास्ता स्थित युगल कुटीर ( yugal kuteer ) से शुरू हुआ। संकीर्तन में समिति संरक्षक ललित किशोर शर्मा ने भजो राधे गोविन्द भजो राधे गोविन्द...भजन से नगर संर्कीतन की शुरूआत की। योगेश भावन ने आओ जी नटनागरिया बेगा सा आओ जी, म्हारी लाज बचावो जी..., पुनीत खंडेलवाल ने ओ बता दे कित आऊ रे कन्हैया गइया वाले..., योगेश भट्नागर ने ओ मन मोहन मुरली ह्मला, मुखडे बोल बोल बोल . . . के साथ लोकेश सैनी, मनोहर सोनी, दीपक शर्मा, बनवारी सैनी सहित मण्डल समिति के अन्य गायकों ने भक्त युगल सरकार की रचित रचनाओं सहित अन्य प्रमुख गायकों ने भी भक्त युगल सरकार की ढूंढ़ाडी भक्ति भवपूर्ण रचनाओं से नगरवासियों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। श्रीप्रेमभाया सरकार ( prem bhaya sarakar ) को पुष्पों से सुसज्जित रथ पर विराजमान किया गया। नगर संकीर्तन जाट के कुए का रास्ता होते हुए गोपीनाथ जी का मन्दिर, नाहरगढ़ रोड, छोटी चौपड त्रिपोलिया बडी चौपड़ जौहारी बाजार, गोपाल जी का रास्ता, लाल जी सांड का रास्ता, बोरड़ी का रास्ता, अजायबघर का रास्ता, खुटेटा का रास्ता, खेजड़ों का रास्ता व खजानें का रास्ता होते हुए वापस युगल कुटीर पहुंचा। जहां पर प्रेमभाया सरकार की आरती के साथ महोत्सव का समापन हुआ। इससे एक दिन पहले महिला मंडलों ने दिनभर भक्तिरस बरसाया। नगर संकीर्तन में जगह जगह श्री प्रेमभाया सरकार की आरती उतारी और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। प्रवक्ता लोकेश शर्मा ने बताया कि संकीर्तन में नहर के गणेशजी मन्दिर के महंत पं. जय शर्मा, हाथोज धाम के महंत बाल मुकुन्दाचार्य महाराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति महोत्सव में सम्मलित हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज