scriptPreparation for assembly elections through formation of new districts | ... तो क्या सीएम गहलोत के मास्टर स्ट्रोक से इन सीटों पर टूटेगा हार का तिलिस्म? | Patrika News

... तो क्या सीएम गहलोत के मास्टर स्ट्रोक से इन सीटों पर टूटेगा हार का तिलिस्म?

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2023 11:59:26 am

Submitted by:

firoz shaifi

-अनूपगढ़, फलौदी, ब्यावर, शाहपुरा और सलूंबर सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी को लगातार मिल रही है हार, अनूपगढ़, फलौदी, ब्यावर, शाहपुरा और सलूंबर को जिले घोषित कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास, फलोदी, शाहपुरा और सलूंबर में लगातार दो बार तो अनूपगढ़ और ब्यावर में लगातार तीन बार से चुनाव हार रही है सत्तारूढ़ पार्टी

cm_11.jpg

जयपुर। विधानसभा में शुक्रवार को 19 जिले और तीन संभागों की घोषणा करके मुख्यमंत्री गहलोत ने बड़ा सियासी दांव खेला है। मुख्यमंत्री की ओर से की गई जिलों और संभागों की घोषणा को प्रदेश में 9 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.