scriptस्कूलों में निशुल्क पाठ्यपुस्तकों के वितरण की तैयारी | Preparation for distribution of free textbooks in schools | Patrika News
जयपुर

स्कूलों में निशुल्क पाठ्यपुस्तकों के वितरण की तैयारी

दो चरणों में होगा पाठ्यपुस्तकों का वितरणपहला चरण 30 जून तकदूसरे चरण में27 जुलाई से 6 अगस्त नोडल स्कूलों में पहुंचाई जाएंगी पाठ्य पुस्तकें

जयपुरJun 22, 2021 / 05:50 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 22 जून
राज्य के सरकारी स्कूलों (Gove schools) के विद्यार्थियों को शिक्षण सत्र 2021-22 में निशुल्क पाठ्य पुस्तकों (free text books) के वितरण की तैयारियां शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि विद्यार्थी स्कूलों में कब से आना शुरू करेंगे लेकिन सत्र में शिक्षण के नियमित होने की अपेक्षा के साथ विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर स्थित राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल के वितरण केन्द्र से पंचायत समिति मुख्यालय स्थित नोडल विद्यालय तक दो चरणों में पाठ्य पुस्तकें पहुचाने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में 30 जून तक तथा दूसरे चरण में 27 जुलाई से 6 अगस्त तक नोडल विद्यालयों तक निशुल्क पाठ्य पुस्तकें पहुंचाई जाएंगी। इसी तरह नोडल विद्यालयों से पीईईओ तथा शहरी क्षेत्र की स्कूलों में भी निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दो चरणों में वितरित की जाएंगी। नोडल विद्यालयों से स्कूलों को पुस्तकों का वितरण भी दो चरणों में होगा पहले चरण में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक तथा दूसरे चरण 6 अगस्त से 12 अगस्त तक पुस्तकों का वितरण करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं पाठ्यपुस्तकों के परिवहन के लिए व्यवस्था की जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो