scriptपौधरोपण की तैयारी 25 जून तक करनी होगी पूरी | Preparation for plantation will have to be completed by June 25 | Patrika News

पौधरोपण की तैयारी 25 जून तक करनी होगी पूरी

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2021 06:17:13 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

पौधरोपण की तैयारी 25 जून तक करनी होगी पूरी-जिला कलक्टर ने वन विभाग को पर्याप्त पौधे तैयार करने के दिए निर्देश

 Preparation for plantation will have to be completed by June 25

Preparation for plantation will have to be completed by June 25

Jaipur जून के आखिरी सप्ताह तक राज्य में मानसून की संभावनाओं को देखते हुए अब पौधरोपण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बुधवार को जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने पौधरोपण से जुडे़ सभी विभागों को उनके निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण करवाने की तैयारी 25 जून तक पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्ट्रेट सभगार में विभिन्न विभागों की बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि अन्य सभी विभागों एवं कार्यकारी एजेंसियों को आवश्यकता के अनुसार तैयार कर पौधे उपलब्ध कराएं। बैठक में वृहद एवं वृक्षारोपण अभियान 2021-22 के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। बैठक का आयोजन मानसून के दौरान लगाए जाने वाले पौधों की संख्या, पौधों की उपलब्धता एवं इस हेतु विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध राशि, मद का चिन्हीकरण करते हुए लक्ष्य निर्धारण के लिए किया गया था।
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा पार्थ, महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत कार्यक्रम अधिकारी, विकास अहधकारियों एवं वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो