scriptकिसान आंदोलन के भावी कार्यक्रमों की तैयारियां तेज | Preparations for future programs of farmer movement intensifie | Patrika News

किसान आंदोलन के भावी कार्यक्रमों की तैयारियां तेज

locationजयपुरPublished: Mar 13, 2021 07:22:16 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

26 मार्च को आंदोलन के 4 महीने होने पर पूर्ण रूप से भारत बंद. शाहजहांपुर.खेड़ा बॉर्डर पर 91वें दिन भी जारी रहा आंदोलन

किसान आंदोलन के भावी कार्यक्रमों की तैयारियां तेज

किसान आंदोलन के भावी कार्यक्रमों की तैयारियां तेज


शाहजहांपुर.खेड़ा बॉर्डर पर शनिवार को 91 वें दिन भी किसान आंदोलन के तहत महापड़ाव जारी रहा। आमसभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि लगातार सौ दिन से शांतिपूर्ण और अनुशासित आंदोलन चलने के बावजूद केन्द्र की भाजपा.आरएसएस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है इससे यह साबित हो गया है कि सरकार किस कदर अपने देशी.विदेशी पूंजीपति आकाओं के दबाव में है। अत: देश के किसानों के सामने आंदोलन को और तेज करने के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं बचा है। देश भर में किसानों ने आगे की रणनीति बना कर आंदोलन को तेज करने की तैयरियों को शुरू कर दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि 15 मार्च कॉरपोरेट विरोधी.दिवस व सरकार.विरोधी दिवस मनाया जाएगा जिसमें डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस व अन्य आवश्यक वस्तुओं के बढ़ रहे दामों के खिला जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी दिन देशभर के रेलवे स्टेशनों पर मजदूर संगठनों के साथ निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा। 17 मार्च को मजदूर संगठनों और अन्य जान अधिकार संगठनों के साथ 26 मार्च के प्रस्तावित भारत बंध को सफल बनाने के लिए एक कन्वेंशन की जाएगी।19 मार्च को मुजारा लहर का दिन मनाया जाएगा साथ ही एफसीआई और खेती बचाओ कार्यक्रम के तहत देशभर की मंडियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर देशभर के नौजवान दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरनों पर शामिल होंगे। 26 मार्च को इस अन्दोलन के 4 महीने होने पर पूर्ण रूप से भारत बंद किया जाएगा और 28 मार्च को देशभर में होली दहन में किसान विरोधी कानून जलाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो