इस मामले में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान सामने आ चुका है तो वहीं अब सत्ता और संगठन पर भी नैतिकता के आधार पर महेश जोशी का इस्तीफा लेने का दबाव बढ़ गया है।
विपक्ष के साथ-साथ कांग्रेस महेश जोशी विरोधियों ने सीएम गहलोत पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ा दिया है और अंदर खाने इस्तीफे को लेकर मुहिम भी शुरू कर दी है। साथ ही विरोधी नेताओं के समर्थकों ने भी सोशल मीडिया के जरिए महेश जोशी का इस्तीफा लेने की मांग उठानी शुरू कर दी है। ऐसे में अब सत्ता और संगठन इस मामले को लेकर असमंजस में है कि महेश जोशी का इस्तीफा लिया जाए या नहीं।
प्रकरण को लेकर शीर्ष नेताओं से भी हुई मुख्यमंत्री की चर्चा
विश्वस्त सूत्रों की माने तो मंत्री जोशी के बेटे रोहित जोशी प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अजय माकन सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से भी चर्चा हुई है, बताया जा रहा है कि मंत्री महेश जोशी के इस्तीफे को लेकर जल्द फैसला हो सकता है।
चिंतन शिविर है इस्तीफे के दबाव की एक वजह
दरअसल सत्ता और संगठन के सामने मंत्री महेश जोशी का इस्तीफा लिए जाने की एक वजह यह भी है कि 13 से 15 मई तक उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित होना है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता उदयपुर में मौजूद रहेंगे।
ऐसे में अगर रोहित जोशी प्रकरण को लेकर विपक्ष ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया तो चिंतन शिविर के दौरान यही मुद्दा सुर्खियों में रहेगा, जिससे शीर्ष नेताओं के सामने ही सरकार और संगठन की किरकिरी हो सकती है। ऐसे में इस मामले को शांत करने के लिए सत्ता और संगठन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
सियासी गलियारों के साथ ही प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा
कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी का प्रकरण इन पिछले 2 दिन से सियासी गलियारों के साथ-साथ प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। महेश जोशी को मुख्यमंत्री गहलोत का बेहद करीब होने और जयपुर का सबसे प्रभावशाली मंत्री होने के चलते नौकरशाह भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
सीएम के दूसरे कार्यकाल में भी हुए दो मंत्रियों के इस्तीफे
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दूसरे कार्यकाल के दौरान भी तत्कालीन मंत्री बाबूलाल नागर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद उनका इस्तीफा लिया गया था तो वहीं भंवरी देवी प्रकरण में तत्कालीन जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा को भी मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
गौरतलब है कि जयपुर की युवती ने मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर थाने में दुष्कर्म से विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है, इस मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस कर रही है।